Holika Dahan 2023 : होली एक ऐसा त्योहार है, जो व्यक्ति के जीवन में रंग, उत्साह और आनंद लेकर आता है. होली से पहले होलिका दहन की जाती है. जिसकी चर्चा धार्मिक ग्रंथों में की गई है. होलिका दहन की कथा से हमें इस बात का संदेश मिलता है, कि बुराई कितनी ही खतरनाक क्यों न हो, वह हारती जरूर है. वहीं फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन के ये त्योहार आयोजित किया जाता है. आपको बता दें, इस साल होलिका दिनांक 07 मार्च यानि की आज है और होली दिनांक 08 मार्च कल है. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त आज शाम 0 बजकर 24 मिनट से लेकर 08 बजकर 51 मिनट पर होगा. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में होलिका दहन की अग्नि की लपटों की दिशा से जानेंगे कि आपका पूरा साल कैसा बितेगा, इसके साथ शिक्षा, रोजगार के लिए भी आपका दिन कैसा रहने वाला है. क्योंकि होलिका दहन की हवा की दिशा से भविष्य में घटित होने वाली शुभ और अशुभ घटनाओं के संकेत मिल जाते हैं.
होलिका की अग्नि से जानें सालभर की स्थिति कैसी रहेगी.
ज्योतिष शास्त्र में होलिका दहन के समय हवा की दिशा से धुंआ जिस ओर उठता है., उससे पूरे साल घटित होने वाली घटनाओं के बारे में पता लगाया जा सकता है. जब होलिका की आग सीधे आकाश की तरफ उठे, तो ये बहुत शुभ माना जाता है. इसका मतलब यह है कि आपका पूरा साल अच्छा रहने वाला है.
होलिका की लपटों से जानिए अपना भविष्य
1.पूर्व दिशा में लपटें
होलिका की लपटें अगर पूर्व की ओर उठ रही है. ऐसा माना जाता है, धर्म, अध्यात्म, शिक्षा और रोजगार में उन्नति होने की संभावना है.
2. पश्चिम दिशा में लपटें
होलिका दहन की लपटें अगर पश्चिम दिशा की ओर उठे, तो आपके आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा.
3.उत्तर दिशा में लपटें
होलिका दहन की अग्नि अगर उत्तर दिशा की ओर उठे, तो ये बहुत शुभ होता है, आपके घर की सुख-शांति बनी रहेगी और कुबेर देवता की कृपा बनी रहेगी.
4.दक्षिण दिशा में आग की लपटें
होलिका की अग्नि अगर इस दिशा में उठे, तो ये अशुभ माना जाता है. इससे अशांति और वाद-विवाद होने की संभावना होती है.