Home Vastu Tips 2023 : वास्तु शास्त्र के अनुसार रंगों का भी विशेष महत्व होता है. घर में नया रंग लगवाने से घर की रौनक बढ़ती है और घर में सकारात्मकता का संचार होता है. लेकिन हम कई बार कुछ ऐसे रंगों का अपने घर में इस्तेमाल कर लेते हैं, जिससे अकारण समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि हमें घर के किस दिशा और कमरे में कौन से रंग का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे सुख-सौभाग्य की प्राप्ति हो और सारे बिगड़े हुए काम पूरे हो जाएं.
ये भी पढ़ें-Shani Dev 2023 : शनिदेव इन राशियों पर होने वाले हैं मेहरबान, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ
घर के इस दिशा में लगाएं इस रंग का पेंट
1. हिंदू धर्म में पीला रंग बेहद शुभ होता है. पीला रंग सुकून का प्रतीक माना जाता है, इसके अलावा घर में कोई भी मांगलिक कार्य होता है, तो पीले रंग का बेहद खास महत्व होता है. तो ऐसे में अगर आप अपने घर के मुख्य कमरे को पेंट करवाना चाहते हैं, तो पीले रंग का प्रयोग करें, ये बेहद शुभ होता है.
2.अगर आपको अपने घर की आर्थिक स्थिति में सुधार लानी है, तो आपको घर के उत्तरी दीवार में हरा रंग इस्तेमाल करना चाहिए. ये बेहद अच्छा माना जाता है.
3.अगर आप अपने घर के दरवाजों और खिड़कियों को पेंट करवा रहे हैं, तो गहरे रंग के पेंट का प्रयोग करना चाहिए.
4.वास्तु शास्त्र में हल्का रंग बेहद शुभ माना जाता है, घर के दीवारों पर कभी गहरे रंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे आपकी एनर्जी पर इसका प्रभाव पड़ता है.
5. घर के नॉर्थ-ईस्ट दिशा में हल्के नीले रंग का इस्तेमाल करना चाहिए.
6.पूर्व दिशा में सफेद रंग का इस्तेमाल करना चाहिए.
7.दक्षिण-पूर्व दिशा आग से जुड़ा होता है, इसलिए इस दिशा में गुलाबी रंग और संतरे रंग का उपयोग करना चाहिए.
8.दक्षिण दिशा में लाल रंग का इस्तेमाल करना चाहिए.
9.पश्चिम दिशा जल से संबंधित होता है, इसलिए इस दिशा में नीला रंग सबसे अच्छा माना जाता है.
10.उत्तर दिशा में हरा रंग का उपयोग करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-Paush Purnima 2023 Date: नए साल में बनेंगे तीन शुभ योग, सारी मनोकामना होंगी पूरी
घर के कमरे में करें इस रंग का पेंट
1. बेडरूम में नीला रंग बेहद शुभ होता है.
2.गेस्ट रूम या फिर ड्राइंग रूम में सफेद रंग का उपयोग करना चाहिए.
3.बच्चों के कमरे में सफेद रंग का इस्तेमाल करना चाहिए.
4.किचन की दीवारों पर लाल या फिर संतरे रंग का इस्तेमाल करना बेहद शुभ होता है.
5.बाथरूम में सफेद रंग का इस्तेमाल करना चाहिए.