लाल चीटियों को अगर दुनिया का सबसे छोटा आतंकवादी कह जाए तो शायद गलत नहीं होगा. जिस घर में इनका एक बार प्रवेश हो जाता है वहां उठना-बैठना, खाना पीना या कोई भी सामान रखने दुर्भर हो जाता है. ये एक साथ इतनी बड़ी संख्या में घर के अंदर घुसती हैं कि फिर घर में हर तरफ ये ही नज़र आती है. लाल चीटियां घर का माहौल तो बिगाड़ती ही हैं लेकिन इससे त्वचा की भी कई तरह की समस्याओं से आपको परेशान होना पड़ता है. अगर किसी को लाल चीटियां एक बार काट लें तो फिर खुजली शुरु हो जाती है. शरीर में लाल निशान पड़ने लगते हैं और कुल लोगों को तो इससे इतना भयानक स्किन इंफेक्शन होता है कि महीनों उनको इसका इलाज करवाना पड़ता है. तो आपके घर में भी अगर ये लाल चीटियां अपने ढेरा जमा रही है या जमा चुकी हैं तो हम आपको ऐसे अचूक उपाय बताने जा रहे हैं कि आपके घर में इनका नामोनिशान मिट जाएगा.
हल्दी और फिटकरी का घरेलू नुस्खा
अगर आपके घर में लाल चीटियां बहुत ज्यादा मात्रा में हैं तो आप उन्हें घर से निकालने के लिए फिटकरी और हल्दी को बराबर मात्रा मिला लें और फिर दोनों के मिक्सचर से एक पाउडर तैयार कर लें. इस पाउडर को घर के उन हिस्सों पर अच्छे से छिड़क दें.
संतरे का घरेलू नुस्खा
संतरा भी आपकी चीटियों का भगाने में मदद कर सकता है. आपको सबसे पहले संतरे का रस लेना है और फिर इसमें थोड़ा सा गर्म पानी मिलाना है. इस मिक्सचर का छिड़काव आपको घर की उन जगहों पर करना है, जहां लाल चीटियां अक्सर मंडराती रहती हैं. लाल चीटियों को भगाने के लिए आप कीनू और नींबू जैसे खट्टे फलों को भी यूज कर सकते हैं.
लहसुन का घरेलू नुस्खा
लहसुन की महक चीटियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती. यही वजह है कि इन्हें घर से भगाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बस लहसुन को पीसकर इसका रस निकालना होगा और फिर इस रस का छिड़काव चीटियों वाली जगह पर करना होगा.
नमक का घरेलू नुस्खा
बहुत कम लोगों को मालूम है कि पोछा लगाते वक्त अगर पानी में थोड़ा सा नमक डाल दिया जाए तो इससे चीटियों को दूर भगाने में काफी मदद मिल सकती है.
सिरका वाला घरेलू नुस्खा
सिरके में बराबर मात्रा में ही पानी मिलाएं और फिर इसका छिड़काव उन जगहों पर करें, जहां चीटियां भारी तादाद में मंडराती रहती हैं.
तो आप अगर अपने घर में लाल चीटियां देखकर परेशान हो चुके हैं तो ये घरेलू नुस्खे आपकी परेशानी को जड़ से खत्म कर देंगे. अगर आपके पास इससे भी सटीक कोई उपाय है तो आप हमारे साथ शेयर कर सकते हैं.
न्यूज़ नेशन पर इसी तरह की और स्टोरी पढ़ने लिए आप हमारे साथ यू ही जुड़े रहिए
Source : News Nation Bureau