Advertisment

Bathroom Vastu Tips: बिना तोड़फोड़ के बाथरूम का वास्तु दोष कैसे करें दूर?

Bathroom Vastu Tips: अगर आपके घर का वास्तु ठीक हो तो जीवन में आपको हर ओर से सुख मिलता है. बाथरूम घर का ऐसा स्थान होता है जहां का वास्तु बिगड़ते ही घर के लोगों की स्थितियां परिस्थितियां बिगड़ने लगती हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
Bathroom Vastu Tips

Bathroom Vastu Tips

Advertisment

Bathroom Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का हर कोना ऊर्जा का केंद्र होता है. बाथरूम भी घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसका वास्तु के अनुसार होना बहुत जरूरी है. बाथरूम में होने वाली नकारात्मक ऊर्जा पूरे घर में फैल सकती है जिससे घर में रहने वालों के स्वास्थ्य और समृद्धि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. बाथरूम को कभी भी घर के उत्तर-पूर्वी या मध्य भाग में नहीं बनाना चाहिए. ये दिशाएं धार्मिक कार्यों और पूजा के लिए आरक्षित होती हैं. बाथरूम को घर के दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम कोने में बनाना सबसे अच्छा माना जाता है. लेकिन फिर भी अगर वास्तु के अनुसार बाथरूम गलत दिशा में बना है तो आपको तोड़फोड़ करने की जरुरत नहीं है. 25 रुपये के खर्चे में आप आसानी से अपने बाथरूम का वास्तुदोष दूर कर सकते हैं. 

बाथरूम का वास्तुदोष कैसे दूर करें? (How to remove the Vaastu defects of the bathroom?)

अगर नॉर्थ की दिशा में टॉयलेट सीट है तो आप ब्लू कलर का चार इंच का टेप से पोट सीट का घेरा बना दें. 4 इंच की ब्लू टेप आसानी से बाजार में मिल जाती है. इसे लेकर आप पोट के फर्श पर  इस तरह लगाएं कि वो सीट उस घेरे में कैद हो जाए. ये आसान सा उपाय आपका वास्तुदोष खत्म कर देगा. इसके अलावा, अगर ईस्ट की दिशा में टॉयलेट है तो ग्रीन कलर की टेप लगा दो. साउथ में है तो रेड कलर की टेप लगा दो और वेस्ट में है तो व्हाइट कलर की टेप लगाने से आसानी से वास्तु दोष दूर किया जा सकता है. 

अब वास्तु के अनुसार बाथरूम के अन्य नियमों की भी बात कर लेते हैं. बाथरूम में हल्के रंग जैसे सफेद, हल्का नीला या हरा रंग का इस्तेमाल करना चाहिए. ये रंग शांत और सकारात्मक ऊर्जा देते हैं. गहरे रंगों से बचना चाहिए क्योंकि ये नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं. बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद रखना चाहिए और दरवाजा कभी भी शौचालय के सीधे सामने नहीं होना चाहिए. दरवाजा हमेशा किसी दीवार से टकराता हुआ नहीं होना चाहिए. बाथरूम में पानी का रिसाव नहीं होना चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है. 

बाथरूम में लगा दर्पण कभी भी शौचालय के सामने नहीं होना चाहिए और दर्पण को साफ-सुथरा रखें. इस जगह को हमेशा अच्छी तरह हवादार रखना चाहिए. पर्याप्त रोशनी और पौधे लगाने से भी नकारात्मक ऊर्जा कम होती है. बाथरूम का वास्तु शास्त्र के अनुसार होना बहुत जरूरी है. सही वास्तु के अनुसार बाथरूम बनाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर के सदस्यों का स्वास्थ्य और समृद्धि में सुधार होता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Shastra Tips: वास्तु शास्त्र के नाम बिक रहा है सी सॉल्ट लैम्प, जानें रखने से फायदा होगा या नुकसान

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi रिलिजन न्यूज bathroom vastu tips
Advertisment
Advertisment
Advertisment