Advertisment

Buri Nazar Totke: बच्चों की नजर उतारने के 5 अचूक उपाय, बुरी से बुरी नज़र झट से उतारें

क्या आपके बच्चे को अचनाक दूध के नाम से चिड़चिड़ाहट हो रही है, क्या वो बहुत ज्यादा रोने लगा है, तबीयत बिगड़ती जा रही है... कई बार बुरी नज़र के कारण बच्चों में ये लक्षण देखे जाते हैं. ऐसे में बच्चे की बुरी नज़र कैसे उतारनी चाहिए आइए जानते हैं

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
how to remove evil eye from baby in hindi

Buri Nazar Utarne Ke Totke( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Buri Nazar Totke: बच्चे के जन्म से लेकर जैसे-जैसे वो बड़ा होता है उसमें आने वाले बदलाव पर सबकी नज़र रहती है. हालांकि बुरी नज़र तो बच्चों को लगती ही है लेकिन अपनों की अच्छी नज़र भी बच्चों को जल्द लग जाती है. नवजात शिशु से लेकर किसी भी उम्र के बच्चों की नज़र उतारने के ये रामबाण उपाय हम आपको बता रहे हैं. एक बार आपने ये उपाय कर लिए तो बच्चे की नजर उतारना तो दूर उसे कभी बुरी नजर लगेगी ही नहीं. आपका बच्चा हमेशा हंसता खेलता आपके सामने दिखेगा. तो आइए जानते हैं बच्चों को बुरी नज़र से बचाने के क्या टोटके हैं. 

बच्चा दूध पीने में आनाकानी करे तो...

कई बार देखा गया है कि अच्छा खासा दूध पीने वाला बच्चा अचानक से दूध के नाम से चिड़ने लगता है. जाने अनजाने में हम बच्चों को किसी के सामने जब दूध पिलाते हैं तो सफेद चीज़ पर जल्द नज़र बैठ जाती है. अगर अनजाने में आपसे भी कुछ ऐसी गलती हुई है तो आप बच्चे के ऊपर से दूध को उसारकर किसी कुत्ते को पिला दें. ये उपाय आप किसी भी दिन कर सकते हैं. 

क्या आपको किसी पर बुरी नज़र लगाने का शक है...

कई बार ऐसा होता है कि हमे लगता है कि फलां की नज़र हमारे बच्चे को जल्द लग जाती है. जब भी बच्चा उससे मिलता है या उसके संपर्क में आता है बीमार होने लगता है तो ऐसे में आप बिना कुछ कहे उसी इंसान का हाथ अपने बच्चे के सिर पर फिरवा दें. बच्चे को कभी उसकी बुरी नज़र नहीं लगेगी. 

लाल सूखी मिर्च के साथ ये मिलाकर उतारें बुरी नज़र

कुछ लोग 7 लाल सुखी मिर्ची लेकर बच्चे की नज़र उतारते हैं लेकिन बच्चों की नज़र उतारने के लिए आप 2 सुखी लाल मिर्च लें फिर इसमें थोड़ा सेंधा नमक और थोड़े सरसों के बीज मिलाकर बच्चे के ऊपर से 3 बार घुमाएं. इसे आप किसी गर्म चीज़ पर रखकर जला दें. जैसे जैसे इसका धुआं निकलेगा वैसे-वैसे बच्चे की बुरी नज़र उतरनी शुरु हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें: Buri Nazar Ke Totke: घर और ऑफिस को बुरी नज़र से बचाने के टोने टोटके

बच्चे को कभी नहीं लगेगी बुरी नज़र

अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके बच्चे को आसानी से बुरी नज़र लग जाती है तो आप उसे बुरी नज़र से बचाने के लिए काले धागे में पीली कौड़ी में छेद करके उसे पहना दें
आप बच्चे को मोती और चांद का लॉकेट भी बुरी नज़र से बचाने के लिए पहना सकते हैं. 
काले और सफेद मोती वाला नज़रबंद का ब्रेसलेट भी बच्चे को बुरी नज़र से बचाता है.

यह भी पढ़ें: Nazar Dosh Remedies: बच्चे, परिवार और काम धंधे से बुरी नज़र उतारने के रामबाण उपाय 

थोड़ी सी सावधानी और ये आसान से उपाय आपके बच्चे के चेहरे की मुस्कान को बनाए रखेंगे. अगर आप अपने बच्चे को बुरी नज़र से बचाना चाहती हैं तो ये उपाय कर सकती हैं. ज्योतिष्शास्त्र के अनुसार दिए गए इन उपाय की पुष्टि न्यूज़ नेशन नहीं करता. 

upay totke buri nazar remedies for evil eye laal mirch buri nazar remedies astro remedies child
Advertisment
Advertisment
Advertisment