Remedies to remove evil eye effects: मिर्ची से नजर कैसे उतारते हैं, जानें ये चमत्कारी टोटके और उपाय

Remedies to remove evil eye effects: अगर किसी की बुरी नज़र लग जाते तो आप मिर्च से उसे उतार सकते हैं, लेकिन कैसे और मिर्च का प्रयोग नज़र उतारने के लिए क्यों किया जाता है आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
How to remove the evil eye with chillies know the miraculous tips and astrological remedies

Remedies to remove evil eye effects( Photo Credit : news nation)

Advertisment

Remedies to remove evil eye effects: मिर्ची के नज़र उतारने की परंपरा हिंदू धर्म में काफी प्राचीन है. लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि मिर्ची से नज़र क्यों उतारी जाती है. नज़र दोष दूर करने में मिर्ची कैसे मदद करती है. बच्चें हों या बड़े, व्यापार हो या नौकरी, आमदनी से लेकर स्वास्थ्य तक किसी पर भी कभी भी किसी की भी बुरी नज़र लग सकती है. ऐसा होने पर कई बाद देखा गया है कि लाख इलाज के बाद भी व्यक्ति बीमार रहता है, कामकाज को अगर बुरी नज़र लग जाए तो काम धंधा ठप होने के कागार पर आ जाता है. कई बार आपके बनते काम बिगड़ जाते हैं. लेकिन आप अगर इस परेशानी को अपने जीवन से दूर करना चाहते हैं तो हम आपको ज्योतिषीय मिर्ची के ऐसे टोटके बता रहे हैं तो बुरी नज़र को उतार देगा. मिर्च से जुड़े कुछ महाउपाय आपके जीवन की कड़वाहट को दूर कर देंगे. 

मिर्च से बुरी नज़र कैसे उतारते हैं 

मिर्च, राई व नमक को पीड़ित व्यक्ति (जिसे बुरी नज़र लगी है) के सिर से वार कर आग में जला दें. चंद्रमा जब राहु से पीड़ित होता है तब नजर लगती है. मिर्च मंगल का, राई शनि का और नमक राहु का प्रतीक है. इन तीनों को आग (मंगल का प्रतीक) में डालने से नजर दोष दूर हो जाता है. अगर इन तीनों को जलाने पर तीखी गंध न आए तो नजर दोष समझना चाहिए. अगर आए तो अन्य उपाय करने चाहिए. 

कारोबार में नजर लग जाए तो क्या करना चाहिए?

अगर दुकान नहीं चल रही है तो शनिवार को सात हरी मिर्च और सात नींबू की माला बनाकर दुकान में ऐसे टांगें कि उस पर ग्राहक की नजर पड़े. आपके कामकाज को लगी बुरी नज़र हटेगी और कारोबार में दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की होगी. 

बुरी नज़र उतारने के कुछ और टोटके

नमक, राई, राल, लहसुन, प्याज के सूखे छिलके व सूखी मिर्च अंगारे पर डालकर उस आग को रोगी के ऊपर सात बार घुमाने से बुरी नजर का दोष मिटता है.

लाल मिर्च, अजवाइन और पीली सरसों को मिट्‍टी के एक छोटे बर्तन में आग लेकर जलाएं फिर उसकी धूप नजर लगे बच्चे को दें. किसी प्रकार की नजर हो ठीक हो जाएगी.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

Source :

Remedies to remove evil eye effects
Advertisment
Advertisment
Advertisment