Advertisment

Ghode Ki Naal: घोड़े की नाल करती है चमत्कार, माता लक्ष्मी की कृपा होती है अपरंपार

Ghode Ki Naal: घोड़े की नाल के चमत्कारी उपाय के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं किस घोड़े के किस पांव की नाल से आपको सबसे ज्यादा फायदा मिलता है.

author-image
Inna Khosla
New Update
How to use ghode ki naal or horseshoe to get the blessings of Goddess Lakshmi

Ghode Ki Naal Ke Fayde( Photo Credit : news nation)

Advertisment

Ghode Ki Naal: घोड़े की नाल का उपाय ज्योतिष्शास्त्र में बेहद चमत्कारी माना जाता है. ये आपके जीवन के सारे दुख दर्द दूर करने में आपकी मदद करती है. लेकिन घोड़े की नाल का उपाय आपको कैसे करना है और किस समस्या में आपको सबसे ज्यादा लाभ इससे मिलेगा ये आपके लिए जानना बेहद जरूरी है. वैसे तो किसी भी घोड़े की नाल बहुत प्रभावशाली होती है लेकिन काले घोड़े के अगले दाहिने पांव की पुरानी नाल हो तो ये कई गुना अधिक प्रभावशाली हो जाती है. काले घोड़े की नाल के कुछ अचूक ज्योतिष उपाय हम आपको बता रहे हैं आप अपनी समस्या के हिसाब से ये उपाय कर सकते हैं.

मेन गेट पर ऐसे लगाएं घोड़े की नाल

publive-image

दुकान ठीक से नहीं चल रही हो या किसी ने दुकान किसी ने टोटकों से बांध दी है तो दुकान के मेन गेट की चौखट पर नाल को अंग्रेजी के यू अक्षर के आकार में लगा दें. आपकी दुकान में ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगेगी.

घर में क्लेश रहता हो, आर्थिक उन्नति नहीं हो रही हो या किसी ने टोटका किया हो तो घर के मेन डोर पर नाल को अंग्रेजी के यू अक्षर के आकार में लगा दें. कुछ ही दिनों में नाल के प्रभाव से सबकुछ ठीक हो जाएगा.

ऐसे बनवाएं घोड़े के नाल की अंगूठी

publive-image

अगर शनि की साढ़े साती या ढय्या चल रही हो तो किसी शनिवार को काले घोड़े की नाल से बनी अंगूठी विधि पूर्वक राइट हैंड की मिडल फिंगर में पहनें. आपके बिगड़े काम बन जाएंगे और साथ ही धन लाभ भी होगा.

काले घोड़े की नाल से एक कील या छल्ला बनवा लें, शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे एक लोहे की कटोरी में सरसों का तेल भर कर ये छल्ला या कील उसमें डाल कर अपना मुंह देखें और पीपल के पेड़ के नीचे रख दें. इससे शनि दोष में कमी आएगी.

यह भी पढ़ें: Lakshmi Ganesh Pauranik Katha: माता लक्ष्मी के साथ क्यों करते हैं गणेश जी की पूजा, जानें इनका रिश्ता

सुख-समृद्धि लाती है घोड़े की नाल

publive-image

काले घोड़े की नाल एक काले कपड़े में लपेट कर अनाज में रख दो तो अनाज में वृद्धि होती है और तिजोरी में रख दें तो धन संबंधी लाभ होता है। घर में बरकत बनी रहती है। अपने पैसों से किसी काले घोड़े के पैरों में नाल लगवा दें। इससे भी शनिदेव बहुत प्रसन्न होते हैं और भक्त की हर मनोकामना पूरी कर सकते हैं। इससे साढ़ेसाती और ढय्या के अशुभ प्रभाव में भी कमी आती है।

इसी तरह की और जानकारी के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए. 

Ghode Ki Naal maa laxmi ghode ki naal
Advertisment
Advertisment
Advertisment