Nose Samudra Shastra: नाक देखकर पहचानें व्यक्ति का स्वभाव, ऐसी नाक वाले होते हैं रोमांटिक

Nose Samudra Shastra: समुद्र शास्त्र में हमारे अंगों के बारे में इस तरह की जानकारी दी गयी है जिसे जानकर हम किसी को देखकर उसके बारे में कई बातें पता कर सकते हैं. तो नाक की शेप क्या बताती है आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
Identify a person nature by looking at the nose according to samudra shastra

Identify A Person Nature By Looking at The Nose( Photo Credit : freepik.com)

Advertisment

Nose Samudra Shastra: नाक हमारे शरीर का सबसे अहम हिस्सा होती है. हर किसी के चेहरे की बनावट की तरह नाक की शेप भी अलग होती है. अगर आप समुद्रशास्त्र के बारे में जानते हैं तो आपको पता होगा कि अंगों को देखकर किस तरह से किसी के बारे में भविष्यवाणी की जा सकती है. भारत के वेदों, पुराणों और शास्त्रों में इस तरह के ज्ञान की कमी नहीं है. अगर आप किसी से मुलाकात करते हैं तो उसके बारे में ज्यादा जानकारी आप उसे सिर्फ देख कर लगा सकता है. हम आपको 15 तरह की नाक की शेप और उन लोगों के स्वभाव के बारे में बता रहे हैं.

किसी की नाक सीधी होती है तो किसी की छोटी, किसी की ढ़ेढी नाक होती है तो किसी की चपटी.. को आपको इसे देखकर क्या जानकारी मिलती है आइए जानते हैं.

1. तोते के समान नाक वाला व्यक्ति जिंदगी में ऊंचाई पर जाता है. महिला हो तो उसे बड़ा ससुराल मिलता है.

2. बड़ी नाक वाले ज्यादातर आराम पसंद माने जाते हैं.

3. सीधी नाक वाले धर्मात्मा माने जाते हैं

4. टेड़ी-मेढ़ी आगे से मोटी नाक वाले अक्सर गलती कर देते हैं. सावधान रहना चाहिए.

5 सूखी हुई सी नाक वाला लंबी उम्र तक जीता है.

7. चपटी नाक वाले पुरूष अगर स्त्रियों से ज्यादा करीब आते हैं तो उनका नुकसान हो सकता है...

8. आगे से कुछ झुकी हुई नाक वाला धनी होता हैं।

9. दांई ओर झुकी हुई नाक वाले कठोर माने जाते हैं...

10. नाक आगे से दो भागों में मुड़ती है तो ऐसे लोगों के पास पैसा नहीं टिकता.

11. बहुत बड़ी या बहुत छोटी नाक वालों के पास ज्ञान कम हो तो भी बातें बड़ी बड़ी करते हैं. इस आदत को बदलने की जरुरत है.

यह भी पढ़ें: Samudrik Shastra: उंगलियों में छिपे हैं कई राज़, अपनी उंगली देखकर जानें कौन सा बिज़नेस है बेस्ट

12. नाक का छेद अगर छोटा है तो ये शुभ माना जाता है.

13. नीचे की ओर झुकी हुई नाक वाला मनमौजी होता हैं।अपनी तरह से रहता है.

14. छोटी और चपटी नाक वाला हंसमुख होता है... हमेशा दूसरों की सहायता करता है.

15. नाक के छेद बड़े हो तो ऐसा इंसान रोमांस के पीछे ज्यादा भागता है.

यह भी पढ़ें: Samudra Shastra: समुद्र शास्त्र के अनुसार इस तरह आंखों के रंग से पहचानें व्यक्ति का स्वभाव

वैसे आपको बता दें कि ये सारी जानकारी जनरल ट्रेंड और शास्त्रों पर आधारित है. ये 100 फीसदी तो सही नहीं होता. लेकिन ज्यादातर लोगों के मामले में ये सही साबित भी हुई है. इसी तरह की और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए.

Samudra Shastra nose Nose Samudra Shastra
Advertisment
Advertisment
Advertisment