Advertisment

शनि भगवान अगर आपसे रुष्‍ट हैं तो ऐसे करें आराधना, बन जाएंगे बिगड़े काम

किसी भी काम में अड़चन आ रही हो तो यह माना जाता है कि शनिदेव आपसे रुष्‍ट हैं और उनकी आराधना करनी चाहिए. शनिदेव के प्रसन्न होने पर बिगड़े काम भी बन जाते हैं. मनुष्य के कर्म और फल से शनिदेव बहुत ताल्‍लुकात रखते हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
shanidev

शनि भगवान अगर आपसे रुष्‍ट हैं तो ऐसे करें आराधना, बन जाएंगे बिगड़े काम( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

किसी भी काम में अड़चन आ रही हो तो यह माना जाता है कि शनिदेव (Lord Shani) आपसे रुष्‍ट हैं और उनकी आराधना करनी चाहिए. शनिदेव के प्रसन्न होने पर बिगड़े काम भी बन जाते हैं. मनुष्य के कर्म और फल से शनिदेव बहुत ताल्‍लुकात रखते हैं. शनिदेव के प्रसन्‍न न रहने पर न तो विवाह होता है और न ही संतान सुख मिलता है. इसके अलावा, शनि के 10 नाम आपके बिगड़े हुए काम बना सकते हैं. शनिदेव के 10 नाम हैं: कोणस्थ, पिंगल, बभ्रु, कृष्ण, रौद्रान्तक, अंतक, शौरी, शनेश्चर, यम, पिप्पलाद. शनिदेव के इन 10 नामों को सूर्य उदय होने से पहले पढ़ें आपके लिए यह भी जानना जरूरी है कि आपकी जिंदगी पर शनि देव कैसे प्रभाव डालते हैं और कैसे शुभ या अशुभ फल प्रदान प्रदान करते हैं.

यह भी पढ़ें : शनिवार को पढ़ें शनि चालीसा, भगवान शनिदेव की मिलेगी विशेष कृपा

सबसे पहले जानें कि शनि भगवान आपसे रुष्‍ट क्‍यों हैं?

  • रात में देर से सोते हैं और सुबह देर से जागते हैं
  • किसी मजदूर या जरूरतमंद को सताने में पीछे नहीं हटते
  • माता-पिता का आदर नहीं करते हैं
  • किसी का पैसा हड़पने में देर नहीं लगाते
  • अमावस्या के दिन मांस-मदिरा का सेवन करते हैं
  • घर के पश्चिम में पानी का टैंक बना हुआ है
  • आपका मुख्य द्वार पश्चिम दिशा में है और आसपास गंदगी रखते हैं
  • असहाय, निर्बल, दिव्‍यांग लोगों का मजाक उड़ाते हैं
  • नौकर/नौकरानी को समय पर पैसा नहीं देते.

यह भी पढ़ें : शनि साढ़ेसाती औक ढैय्या से मुक्ति के लिए पढ़ें दशरथकृत शनि स्तोत्र

शनिदेव को प्रसन्‍न करने के लिए ऐसे करें शनिदेव की पूजा

  • शनिवार को सूर्योदय से पहले या सूर्यास्त के बाद शनि की पूजा करें.
  • काले या नीले आसन पर बैठकर तिल के तेल का दीया जलाएं.
  • 27 दिन तक सुबह-शाम लगातार 7 बार शनिस्तोत्र का पाठ करें
  • अपनी समस्या के लिए शनिदेव से प्रार्थना करें.

पूजा के समय ये सावधानी बरतें

  • स्‍नान करने के बाद पूजा में हमेशा साफ कपड़े पहनें.
  • शनिदेव की पूजा में हमेशा सरसों तिल के तेल का ही प्रयोग करें.
  • पीपल के पेड़ के नीचे शनि की पूजा करें.

यह भी पढ़ें : इन मंत्रों के साथ करें भगवान शनिदेव की पूजा, दूर हो जाएंगे सारे कष्ट

नौकरी/व्यापार/बीमारी में परेशानी है तो करें ये उपाय

  • लगातार 40 दिन तक ॐ शं शनिश्चराये नमः मंत्र का जाप करें. सूर्यास्त के बाद 3 माला रुद्राक्ष की माला से जाप करें.
  • बीमार रहने पर पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीया जरूर जलायें.
  • रोजाना एक अच्छा काम करने की आदत डाले

(यह खबर सामान्‍य जानकारी और हिंदू मत में प्रचलित कथाओं पर आधारित है. किसी तरह की परेशानी में आप विशेषज्ञों से राय-मशविरा जरूर करें.)

Source : News Nation Bureau

Shani Dev Lord Shanidev Lord Shani Lord Shani Worship
Advertisment
Advertisment