Advertisment

Vastu Tips For Money: घर में नहीं टिकता पैसा, तो वास्तु के ये नियम जान लें, खर्चा नहीं बचत ही बचत होगी

Vastu Tips For Money: घर में पैसे आते तो हैं लेकिन खर्च हो जाते हैं बचत हो ही नहीं पाती तो आइए जानते हैं वास्तु के वो नियम जो ना सिर्फ आपके खर्चे कम कराने में आपकी मदद करेंगे बल्कि बचत करवाने में भी मदद करेंगे.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Vastu Tips For Money new

Vastu Tips For Money( Photo Credit : news nation)

Advertisment

Vastu Tips For Money: वैसे तो पैसा हर घर की समस्या होता है लेकिन आज कल ये समस्या कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है. सबसे पहली बात आपको हमेशा इमानदारी से पैसा कमाना चाहिए. किसी तरह की ब्लैक मनी को सपोर्ट नहीं करना चाहिए और दूसरी बात जो आपके काम की है अगर इमानदारी का पैसा जमा नहीं हो रहा तो उसका तरीका वास्तु में बताया गया है. घर का वास्तु अगर गड़बड़ होता है तो खर्चों पे खर्चे लगे रहते हैं. वही अगर आपके घर में आप वास्तु के अनुसार कुछ बदलाव करते हैं तो देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर बनीं रहती है. हम आपको वास्तु की ऐसी 6 चीज़ों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप घर में सही दिशा में अगर रखेंगे तो आपके घर के खर्चे तो कम होंगे ही साथ ही बचत होना भी शुरु हो जाएगी. 

लक्ष्मी-कुबेर की तस्वीर

वास्तु के अनुसार घर के मेन गेट में मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर और स्वास्तिक का चिन्ह लगाने से घर में धन की कभी कमी नहीं रहती.

पानी से भरी सुराही

वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशा में सुराही रखनी चाहिए. इससे घर में धन की कमी नहीं रहती. अगर सुराही ना हो तो आप मिट्टी का छोटा घड़ा भी रख सकते हैं. अगर इसमें पानी खत्म हो जाये तो इसे दुबारा भर दें.

हनुमान जी की मूर्ति

वास्तु के अनुसार घर में हनुमान जी की मूर्ति रखना बहुत ही शुभ माना जाता है. इसलिए घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में हनुमान जी की मूर्ति रखनी चाहिए. 

घर में रखें पिरामिड

वास्तु के अनुसार घर में पिरामिड रखना शुभ माना जाता है. पिरामिड को घर के उस स्थान में रखना चाहिए जहां पर परिवार के सदस्य सबसे ज्यादा समय बीताते हैं... इससे घर के सदस्यो की आमदनी   बढ़ोतरी होती है. 

मेटल का बना कछुआ और मछली

मेटल का बना हुआ कछुआ और मछली घर में रखना शुभ शु माना जाता है. इससे घर में होने वाली अनेक समस्याएं समाप्त हो जाती हैं.

वास्तु देवता की मूर्ति

घर में वास्तु देवता की मूर्तिमू रखर्ति ने से घर में हो रहे सभी वास्तु दोष समाप्त हो जाते हैं तथा घर धन- धान्य से भरा रहता है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।) 

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi Religion Vastu tips for Vastu dosh vastu tips maa lakshmi vastu tips for money
Advertisment
Advertisment
Advertisment