Advertisment

रोटी का टुकड़ा दबाए कौआ दिखाई दे तो होता है धन लाभ, जानें कौवों से जुड़ी शगुन-अपशगुन की मान्‍यताएं

सनातन धर्म में मान्यता है कि अगर कोई शुभ कार्य के लिए घर से निकले और बिल्ली रास्ता काट दे या कोई छींक दे तो यह अपशगुन हो जाता है. इसी तरह कौवे को लेकर भी कई शगुन या अपशगुन की मान्‍यता है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
crow

रोटी का टुकड़ा दबाए कौआ दिखाई दे तो होता है धन लाभ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

सनातन धर्म (Sanatan Dharma) में मान्यता है कि अगर कोई शुभ कार्य के लिए घर से निकले और बिल्ली रास्ता काट दे या कोई छींक दे तो यह अपशगुन हो जाता है. इसी तरह कौवे को लेकर भी कई शगुन या अपशगुन की मान्‍यता है. हालांकि इन मान्‍यताओं का कोई वैज्ञानिक आधार (Scientific Base) नहीं है, लेकिन आम तौर पर लोग इन बातों को मानते हैं. पिृतपक्ष में दौरान कौए को ग्रास दिया जाता है. कहा जाता है कि पितर कौवे के रूप में आते हैं. जानें कौए से जुड़े शगुन और अपशगुन के बारे में :

  1. सुबह-सुबह घर के मुंडेर पर कौआ बोलता दिखे तो इसे शुभ संकेत माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि सुबह-सबह कौवा के बोलने से घर में कोई मेहमान आ सकता है.
  2. कौआ किसी महिला पर बैठ जाए तो यह कहा जाता है कि उस महिला के पति के जीवन में मुसीबत आने वाली है. कौए को तेज आवाज में सुनना और पंख फड़फड़ाते देखना अपशगुन का इशारा माना जाता है.
  3. रास्ते में कौआ पानी पीता दिखे तो इसे धन लाभ का संकेत माना जाता है. कौए को पानी पीते देखना शगुन का संकेत माना गया है.
  4. चोंच में रोटी का टुकड़ा दबाए कौआ नजर आए तो ऐसा माना जाता है कि इससे धन लाभ हो सकता है
  5. पीछे की ओर से कौए की आवाज सुनाई दे तो माना जाता है कि परेशानी जल्‍द खत्‍म होने वाली है. कौआ अगर जमीन पर चोंच मारते दिखे तो यह भी धन लाभ का शगुन माना गया है.
  6. कौवों का झुंड घर के बाहर तेज आवाज में बोलने लगे तो इसे अपशगुन मानते हैं. घर की छत पर कई कौवे एक साथ बैठ जाएं तो इसे किसी संकट का संकेत माना गया है.

Source : News Nation Bureau

luck bread Crow Unluck शगुन अपशगुन कौआ मान्‍यताएं
Advertisment
Advertisment
Advertisment