Advertisment

Sawan 2024: इस सावन 72 साल बाद बन रहा है दुर्लभ संयोग, रुद्राभिषेक करने से मिलेंगे अनेकों लाभ

Sawan 2024: देवों के देव महादेव का प्रिय महीना 22 जुलाई से शुरु हो रहा है और इसका समापन 19 अगस्त 2024 को होगा. सावन में भोले बाबा के भक्तों के अंदर उमंग और प्यार होता है.

author-image
Publive Team
New Update
सावन में रुद्राभिषेक करने के महत्व

सावन में रुद्राभिषेक करने के महत्व( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Sawan 2024: सावन में भोले बाबा अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. सावन में भोले बाबा और माता पार्वती की असीम कृपा अपने भक्तों पर बनी होती है. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यताएं भी है कि सावन में भोले बाबा सुखी पारिवारिक जीवन का आशीर्वाद मिलता है. वहीं ज्योतिष गणना के अनुसार इस बार सावन का महीना और भी खास होने वाला है. इस बार सावन में 5 सोमवार हैं. सावन में यह दुर्लभ संयोग करीब 72 साल बाद बनने जा रहा है. इस बार सावन में शुक्रादित्य योग, बुधादित्य योग, नवपंचम योग, गजकेसरी योग, कुबेर योग और शश योग बनेंगे. वैसे तो भोले बाबा को रुद्राभिषेक करने के काफी लाभ है. लेकिन ये लाभ सावन में और भी महत्वपूर्ण हो जाते है. 

मां पार्वती ने भोले बाबा को ऐसे किया था प्रसन्न 

हिंदू धर्म के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए सावन के महीने में काफी कठोर तपस्या की थी. इसके साथ ही माता पार्वती ने अन्न और जल का त्याग भी कर दिया था. इसके अलावा माता पार्वती ने भोले बाबा को पाने के लिए रुद्राभिषेक किया था. जिसके फलस्वरूप मां पार्वती को भोले बाबा पति के रुप में मिलें थे. 

ये भी पढ़ें-  Mundan Sanskar :कब कराना चाहिए बच्चों का मुंडन, डॉक्टर से जानें विस्तार में

रुद्राभिषेक के महत्व  

सावन में रुद्राभिषेक करने से ग्रहों के अशुभ प्रभाव दूर हो जाते हैं. 

जिन लोगों पर शनि की महादशा होती है. उन लोगों को भी सावन में रुद्राभिषेक करना चाहिए. 

अगर पति-पत्नि साथ में रुद्राभिषेक करें तो उनके दांपत्य जीवन में सुख शांति मिलती है.

जिस किसी पर कालसर्प दोष होता है. सावन में रुद्राभिषेक करने से उसको कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है. 

रुद्राभिषेक से राहु और केतु के दुषप्रभाव भी कम हो जाते है. 

वहीं शिवपुराण के अनुसार शिव के रुद्र अवतार का रुद्राभिषेक करने से जीवन के दुख दूर हो जाते है. 

अगर आप धन की बढ़ोत्तरी चाहते हैं, तो आप सोमवार के दिन रुद्राभिषेक कर सकते हैं. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

Source : News Nation Bureau

sawan sawan month
Advertisment
Advertisment
Advertisment