Bhai Dooj 2024: हर साल कार्तिक के महीने में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. इस दिन भाई अपनी बहन के घर जाता है और उसकी बहन भाई को तिलक करके उसकी लंबी उम्र की कामना करती है. भाई भी अपनी बहन को ढेर सारे प्यार के साथ खूब सारे तोहफे और उसकी रक्षा करने का वचन देता है. हिंदू धर्म शास्त्रों में भाई दूज के दिन पूजा का खास विधान होता है, वास्तु के कई नियमों के अनुसार भाई किस दिशा में बैठे, बहन पूजा का चौक किस दिशा में बनाए ये भी महत्वपूर्ण होता है. तो आइए जानते हैं भाई दूज के लिए क्या है वास्तु के नियम
भाई दूज के दिन तिलक का शुभ मुहूर्त
इस साल भाई दूज का तिलक करने के लिए 2 घंटे 12 मिनट का सबसे शुभ मुहूर्त मिलेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार भाई दूज की द्वितीया तिथि नवम्बर 02, 2024 को 08:21 पी एम बजे से प्रारंभ हो रही है जो 3 नवम्बर को 10:05 पी एम बजे तक रहेगी. तिलक रविवार को 3 नवंबर के दिन ही दिया जाएगा.
भाई दूज अपराह्न समय - 01:10 पी एम से 03:22 पी एम
भाई दूज के दिन वास्तु के नियम
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर बहन भाई दूज की पूजा के समय भाई को उत्तर दिशा या फिर उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बिठाकर उसका तिलक करती है तो ये शुभ माना जाता है. बहन को मुंह तिलक के समय में उत्तर-पूर्म या पूर्व दिशा की ओर ही होना चाहिए. ऐसा करना शास्त्रों में उचित बताया गया है. अब बात करते हैं पूजा के चौक की, तो ये आप उत्तर-पूर्व दिशा में ही बनाएं शुभ रहेगा. तो आप इन बातों का खास ख्याल रखते हुए भाई दूज के दिन अगर भाई को तिलक करती हैं तो ये आपके और आपके भाई दोनों के लिए मंगलकारी होगा.
यह भी पढ़ें: Buddha 5 Rules: रोगमुक्त जीवन के लिए ये हैं बुद्ध के 5 नियम, कभी नहीं होंगे बीमार
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)