पंथ की मान्यता के अनुरूप पांचों श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर समेत पांचों अकाल तख्त व बाकी चार तख्तों को जोड़ने वाली स्पेशल ट्रेन 14 जनवरी से पटरी पर दौड़ने लगेगी. दिल्ली के सफदरजंग से चलकर यह ट्रेन पांचों तख्तों- अकाल तख्त, तख्त श्री दमदमा साहिब, तख्त श्री आनंदपुर साहिब, तख्त श्री हजूर साहिब नांदेड़ और तख्त श्री पटना साहिब को जोड़ती हुई 10 दिन और 9 रात के बाद अपना रूट कवर करेगी.
ये भी पढ़ें- कुंभ 2019: कुछ खास है इस संत का अंदाज, तभी तो लोग कहते हैं 'डिजिटल बाबा'
रेल मंत्री पीयूष गोयल के पत्र के मुताबिक 14 जनवरी 2019 को राजधानी दिल्ली के सफदरजंग से चलने वाली इस ट्रेन में यात्रियों के लिए थ्री-टीयर एसी में कुल 800 सीट उपलब्ध होंगी. रेल मंत्रालय के इस कदम से न सिर्फ सिख धर्म के लोग बल्कि सभी धर्म के लोग इस स्पेशल ट्रेन का लाभ उठा सकेंगे. इस खास स्पेशल ट्रेन के जरिए सभी धर्म के लोग इस पवित्र धार्मिक यात्रा को पूरा कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- Kumbh mela 2019 : जूना अखाड़े के साथ आया, किन्नर अखाड़ा, 15 जनवरी को 11 घंटे चलेगा शाही स्नान
Source : News Nation Bureau