Advertisment

International Friendship Day 2023: फ्रेंडशिप डे पर दोस्त को वास्तु के हिसाब से दें तोहफा, यार किस्मत चमक जाएगी

इस बार International Friendship Day 2023 पर आप अपने सबसे अच्छे दोस्त को क्या उपहार देने जा रहे हैं? अगर आप कुछ खास देने जा रहे हैं तो रुक जाइए. आप अपने दोस्त को कुछ ऐसा दें कि उसकी किस्मत बदल जाए.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
International Friendship Day 2023 Auspicious Gift for friends according to vastu

International Friendship Day 2023 Auspicious Gift( Photo Credit : freepik.com)

Advertisment

International Friendship Day 2023: दोस्ती अपने आप में ही भगवान का दिया सबसे खूबसूरत तोहफा होती है. लेकिन आप इस दिन को और भी खास और यादगार बनाना चाहते हैं तो आप अपने दोस्त लिए कुछ ऐसे अनमोल तोहफे ले सकते हैं जिसे वो जीवनभर संभालकर रखें. कुछ ऐसा तोहफा जो आपके दोस्त के दिल के करीब हो. जिसका इस्तेमाल बार-बार करने में उसे मज़ा आए. हम आपको कुछ ऐसे स्पेशल फ्रेंडशिप डे गिफ्ट आइडिया देने जा रहे हैं. 

गणपति के मूर्ति 

publive-image

इस साल फ्रेंडशिप डे का खास दिन सावन के महीने में आ रहा है. 6 अगस्त 2023 रविवार के दिन अगर आप अपने दोस्त को कुछ खास तोहफा देना चाहते हैं तो आप उन्हें दोनों टांग पर खड़े गणपति की मूर्ति गिफ्ट करें. वो इसे अपने स्टडी टेबल या ऑफिस के टेबल पर अगर इसे रखेगा तो इससे वास्तु दोष तो दूर होगा ही साथ ही भगवान पर भी उसकी आस्था बढ़ेगा. बप्पा की कृपा से वो दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करने लगेगा. 

चांदी का सामान 

publive-image

किसी को भी चांदी देना शुभ होता है. सावन के महीने में चांदी खरीदने का बहुत महत्त्व है. अगर आप इस समय अपने किसी प्रिय को भले ही फ्रेंडशिप डे के दिन चांदी तोहफे में देते हैं तो ये आपके लिए तो शुभ होता ही है लेकिन जिसे आप गिफ्ट करते हैं ये उसके लिए भी बेहद शुभ माना जाता है. इससे उसकी ज़िंदगी में सुख समृद्धि आती है. 

क्रिस्टल ट्री 

publive-image

फेंगशुई में ऐसा माना जाता है कि क्रिस्टल ट्री गिफ्ट करने से घर में सुख-शांति बढ़ती है, धन-समृद्धि भी बढ़ती है, तरक्की होती है और घर में या ऑफिस में आप इसे जहां भी रखते हैं वहां सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. तो आप अपने दोस्त को सिर्फ तोहफा ही नहीं दे रहे बल्कि इस तरह आप उसे गुललक भी गिफ्ट कर रहे हैं. 

लाफिंग बुद्धा

publive-image

अपने दोस्त की किस्मत में चार चांद लगाने के लिए आप इस फ्रेंडशिप डे पर उसे लाफिंग बुद्धा गिफ्ट कर सकते हैं. वो इसे अपने बेडरूम या ऑफिस में अगर रखेगा तो किस्मत उसका साथ देना शुरु कर देगी. जीवन में ठहराव आएगा और सुख समृद्धि भी बढ़ेगी. वैसे भी लाफिंग बुद्धा देना शुभ माना जाता है. वास्तु के हिसाब से भी ऐसे तोहफे जिसे मिलते हैं उन्हें लक्की कहा जाता है. 

क्रासुला प्लांट

publive-image

वास्तु के हिसाब से जब किसी को क्रासुला का पौधा तोहफे में मिलता है तो इससे उसे धनलाभ होने लगता है और उसके जीवन में आय के नए साधन मिलने के रास्ते भी खुलते हैं. अगर आपका दोस्त अपनी आर्थिक स्थिति को और मजबूत करना चाहता है तो आप इस साल उसे फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर इस तरह का गिफ्ट भी दे सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

Gift vastu Friendship Day 2023 Friendship Day 2023 Gifts International Friendship Day 2023 Friendship Day Gifts
Advertisment
Advertisment