Advertisment

Samudrik Shastra: महिलाओं की दाईं आंख फड़कना शुभ है या अशुभ, जानें सामुद्रिक शास्त्र में क्या लिखा है

Eye Twitching: आंख फड़कना शुभ है या अशुभ इस बारे में शास्त्रों में जानकारी दी गयी है. महिलाओं की दाईं आंख फड़कना किस बात का संकेत है आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
women right eye twitches

women right eye twitches

Advertisment

Samudrik Shastra: वैदिक परंपरा में सामुद्रिक शास्त्र का बहुत महत्व बताया गया है. इसके ज्ञाता किसी भी का भी चेहरा पढ़कर, आभा देखकर  या शरीर के कुछ हिस्सों का विश्लेषण कर उसके बारे में सटीक जानकारी दे सकते हैं. सामुद्रिक शास्त्र में ही शरीर के अलग-अलग अंगों के फड़कने के शुभ और अशुभ संकेतों के बारे में भी बताया गया है. अगर किसी महिला की दाईं आंख फड़कती है तो इसका क्या अर्थ होता है. इसे शुभ माना जाता है या ये अशुभ होता है, ये जानकारी आप इस शास्त्र से ले सकते हैं. तो अगर किसी महिला की दाईं आंख लगातार फड़क (Eye Twitching) रही है तो ये किस बात का संकेत होता है आइए जानते हैं. 

महिला की दाईं आंख फड़कने के संकेत 

ऐसा कहा जाता है कि महिलाओं की दाईं आंख फड़कने (right eye blinking) किसी अनहोनी का संकेत होता है. उनके किसी काम का बिगड़ना, आर्थिक नुकसान होना, रिश्तों में खटास आना या फिर करियर में उधल-पुथल भी हो सकती है. आंख का कौन सा हिस्सा फड़क रहा है और कितने समय से फड़क रहा है इस पर भी ध्यान दिया जाता है. 

लगातार बहुत दिनों से आंख फड़कना

ऐसा माना जाता है कि इससे घर परिवार में कोई विवाद उत्पन्न हो सकता है. रिश्तों में तनाव आने से पहले इस तरह के संकेत मिलते हैं. ये पारिवारिक तनाव या फिर पति पत्नी के बीच का तनाव भी हो सकता है. संभलकर रहें. शगुन अपशकुन शास्त्र के अनुसार ये किसी अप्रिय घटना का संकेत होता है. आप वाहन चलाते हैं तो संभलकर चलाएं. इलेक्ट्रिक चीज़ों का सावधानी से प्रयोग करें. सड़क दुर्घटना से बचने के लिए देखकर रोड़ क्रॉस करें. 

अगर ये समस्या लगातार बनी हुई है तो आप किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाकर इसे जरूर दिखाएं. जरूरी नहीं है कि आंख फड़कने का मतलब शुभ या अशुभ संकेत हो. कई बार ये किसी बीमारी का संकेत भी हो सकती है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi Samudrik Shastra Eye twiching Right eye blinking Eye twitching for days constant eye twitching
Advertisment
Advertisment
Advertisment