Itra Ke Totke: जीवन से जुड़ी इन तकलीफों को जड़ से मिटाए, इत्र के ये बेजोड़ उपाय

Itra Ke Totke: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इत्र से जुड़े ऐसे कई बेजोड़ और जबरदस्त उपाय हैं जिन्हें आजमाने से आपके जीवन में आने वाली या आ रहीं कई परेशानियों का हल मिल सकता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन से हैं वो उपाय.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Itra Ke Totke

जीवन से जुड़ी इन तकलीफों को जड़ से मिटाए, इत्र के ये बेजोड़ उपाय ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Itra Ke Totke: हिंदू धर्म में पूजा पाठ के दौरान इत्र का विशेष रूप से इस्तेमाल किया जाता है. देवी देवताओं के साथ साथ मनुष्य भी इसका प्रयोग करते हैं. लेकिन जहां आमतौर पर इत्र को उसकी महक के कारण कपड़ों पर छिड़कने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, दूसरी तरफ इत्र को टोटके के रूप में प्रयोग में लाया जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इत्र से जुड़े ऐसे कई बेजोड़ और जबरदस्त उपाय हैं जिन्हें आजमाने से आपके जीवन में आने वाली या आ रहीं कई परेशानियों का हल मिल सकता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन से हैं वो उपाय.

यह भी पढ़ें: Shopping Vastu Tips: दिन के हिसाब से करें इन चीजों की शॉपिंग, शुभ परिणामों की होगी प्राप्ति

अक्सर धार्मिक अनुष्ठानों जैसे हवन आदि में देवी-देवता को प्रसन्न करने के लिए इत्र का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, मां लक्ष्मी और हनुमान जी को भी इत्र बेहद प्रिय है. लेकिन क्या आप जानते हैं जीवन में आ रही कई तरह की समस्याओं और कष्टों को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के उपाय के बारे में बताया गया है. इनमें परफ्यूम के उपाय कुछ खास हैं.

इन उपायों के लिए करें इत्र का इस्तेमाल 

प्रेम संबंधों के लिए
वैवाहिक जीवन में मधुरता बनाए रखने के लिए पत्नी को बुधवार के दिन तीन घंटे का मौन व्रत रखना चाहिए. साथ ही, शुक्रवार के दिन अपने हाथों से खीर बना कर पति और घर वालों को खिलाएं. खीर में मिश्री डालकर बनाएं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार के दिन इत्र का दान किसी व्यक्ति या मंदिर में कर सकते हैं. इस उपाय से पति-पत्नी के रिश्तों में मजबूती आएगी. 

हनुमान जी को अर्पित करें इत्र 
मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाते समय इत्र का इस्तेमाल करें. साथ ही, हनुमान जी के समक्ष चमेली के तेल का दीपक जलाएं. इसके बाद हनुमान जी को गुलाब के फूलों की माला पहनाएं और दोनों कंधों पर इत्र लगाएं. इससे घर में बरकत होती है.  

यह भी पढ़ें: Vastu Tips For Ancestors Photo: इन बातों का ख्याल रखे बिना अगर घर में लगाई पूर्वजों की तस्वीर, तो बर्बादी देगी दस्तक और पलट जाएगी तकदीर

शुक्र ग्रह के प्रभावों को करें शुभ
कुंडली में शुक्र ग्रह के प्रभावों को शुभ करने के लिए परफ्यूम या इत्र का प्रयोग करें. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को इत्र और श्रृंगार की वस्तुएं भेंट करने से प्रेम, धन और समृद्धि बनी रहती है. शुक्र ग्रह भी शुभ फल देने लगता है. 

धन की समस्या दूर करने के लिए
आर्थिक स्थिति मजबूत करने और घर में धन वृद्धि के लिए किसी भी माह की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि को भूरे रंग का पर्स खरीदें. आप कोई भी चार नोट लेकर उस पर चंदन का इत्र लगाएं और मां लक्ष्मी के पास रख दें. इसके बाद मां लक्ष्मी की पूजा करें और इन्हें पर्स में रख लें. इससे धन संबंधी समस्या खत्म हो जाएगी.

Itra Ke Totke इत्र के ज्योतिषीय उपाय perfume remedies perfume upay itr astro upay itr astro remedies perfume astro remedies use perfume for upay use perfume for remedies offer itr to maa lakshmi परफ्यूम उपाय परफ्यूम के उपाय इत्र के उपाय परफ्यूम ज्योतिष उप
Advertisment
Advertisment
Advertisment