Advertisment

Jagannath Rath Yatra Wishes 2023 : भगवान जगन्राथ की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर अपनों को भेजें ये खास संदेश

Jagannath Rath Yatra Wishes 2023 : उड़ीसा के पुरी में स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर भारत के चार धामों में से एक है. यहां हर साल भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है. जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ विराजमान हैं.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Jagannath Rath Yatra Wishes 2023

Jagannath Rath Yatra Wishes 2023( Photo Credit : social media )

Advertisment

Jagannath Rath Yatra Wishes 2023 : उड़ीसा के पुरी में स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर भारत के चार धामों में से एक है. यहां हर साल भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है. जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ विराजमान हैं, जो भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण के रूप ही माने जाते हैं. जगन्नाथ का अर्थ है 'जग का नाथ'. इस रथ यात्रा की शुरुआत हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से होती है और शुक्ल पक्ष के 11वें दिन भगवान जगन्नाथ जी की वापसी के साथ इस यात्रा का समापन होता है. वहीं सृष्टि के पालनहार भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ पुरी धाम में रहते हैं. यहां तीनों भाई-बहन की मूर्तियां विराजमान है. इन मूर्तियों को हर 12 साल बाद बदला जाता है. लेकिन खास बात यह है कि गर्भ गृह में स्थित भगवान की मूर्तियां अर्ध निर्मित है. इसके पीछे बेहद रोचक कथा काक वर्णन मिलता है. 

अपनों को भेजें ये खास संदेश 

publive-image

रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएंरथ यात्रा के सुभ अवसर पर जगन्नाथ प्रभुआप सभी को संसार के हर सुख प्रदान करें

ये भी पढ़ें - Puri Rath Yatra 2023: आज पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, करेंगे नगर भ्रमण

publive-imageजय जगन्नाथ! आइए भगवान जगन्नाथ की महिमा कोपृथ्वी पर से बुराई को नष्ट करने के लिए मनाएं हैप्पी जगन्नाथ रथ यात्रा

publive-imageरथ यात्रा कि पावन पर्व परआप भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्राजीउनकी कृपा आप सभी पर बनी रहेरथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें - Jagannath Rath Yatra 2023 : आखिर किस कारण भगवान जगन्नाथ जाते हैं मौसी के घर, क्यों निकलती है रथ यात्रा

publive-imageधर्म की ख़ुशबू, सोने का हार,दिल की उम्मीदें और अपनों का प्यार,मिलता है सबको भगवान जगन्नाथ जी का आशीर्वादमंगलमय हो रथ यात्रा का त्यौहार.जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं

 

publive-imageजय जगन्नाथ जिनका नाम है पुरी जिनका धाम है. ऐसे भगवान को हम सबका प्रणाम हैरथ यात्रा और आषाढ़ी दूज की हार्दिक बधाईजगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं

Messages Images Jai Jagannath Happy Jagannath Rath Yatra Jagannath Rath Yatra Hindi Wishes Jagannath Rath Yatra 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment