Advertisment

Janmashtami 2020: 16,000 रानियों के अलावा कृष्ण की थी 8 पटरानियां, जानें कहानी

सत्यभामा सत्राजित की बेटी थीं. पुराणों की मानें तो जिस मणि को चोरी करने का आरोप इनपर लगा था वो सत्राजित की ही थी. जब कृष्ण ने जामवंत से वो मणि लाकर दिया तो सत्राजित लज्जित हो गया और आरोप के लिए माफी मांगी. जिसके बाद सत्राजित ने अपनी बेटी की शादी कृष्ण से करा दी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
krishna

Janmashtami 2020( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

कृष्‍णा का जन्म भादप्रद माह कृष्‍ण पक्ष की अष्टमी को मध्य रात्रि के रोहिणी नक्षत्र में वृष के चंद्रमा में हुआ था. जन्माष्टमी (Janmashtami 2020) पर श्री कृष्ण की पूजा करने का खास महत्व है. जन्माष्टमी पर भगवान को पीले फूल अर्पित करें तो घर में बरकत होगी. नंदलाला के लिए 56 भोग तैयार किया जाता है जो कि 56 प्रकार का होता है. हर बार की तरह इस बार भी जन्माष्टमी दो दिन मनाई जा रही है. 11 और 12 अगस्त दोनों दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. लेकिन 12 अगस्त को जन्माष्टमी मानना श्रेष्ठ है. मथुरा और द्वारिका में 12 अगस्त को जन्मोत्सव मनाया जाएगा.

श्री कृष्णा को जन्माष्टमी पर प्रेम से झूला झुलाया जाता है. ऐसा कहते है कि भगवान श्रीकृष्ण को पालने में झुलाने पर संतान से स्नेह बढ़ता है. इसके पीछे तर्क दिया जाता है कि मां यशोदा जब भी कान्हा को पालने में लेटे हुए देखती थीं तो वह काफी आनंद महसूस करती थीं. मान्यता है कि नंदगोपाल को पालने में झुलाने के दौरान जो ठीक वैसी ही अनुभूति होती है, जिसका सकारात्मक असर मां-पुत्र-पुत्री के प्रेम में भी झलकता है. जन्माष्टमी के पावन दिन कन्हैया की कथा सुनाई जाती है.

और पढ़ें: Janmashtami 2020: जन्माष्टमी पर करें ये 8 आसान उपाए, खुल जाएगी किस्मत

प्रेम के प्रतीक भगवान कृष्ण की 16,100 रानियां और 8 पटरानियां थी. इससे इतर राधा-श्रीकृष्ण उनकी प्रेयसी थीं. हालांकि यह प्यार विवाह के मंजिल तक नहीं पहुंच सकी लेकिन फिर भी लोग राधा-कृष्ण का ही नाम लेते हैं. कृष्ण की राधा के बारे में तो आप जानते होंगे. लेकिन आइए जानते हैं कृष्ण की उन 8 पटरानियों के साथ विवाह की कहानी.

1. लक्ष्मी की अवतार थी कृष्ण की पहली पत्नी रुक्मणी

भगवान कृष्ण की पहली पत्नी रुक्मणी थी. कहा जाता है कि वो मां लक्ष्मी की अवतार थीं. रुक्मणी विदर्भ के राजा भीष्मक की बेटी थीं. रुक्मणी कृष्ण से शादी करना चाहती थी, लेकिन उनके भाई इसके खिलाफ थे. हालंकि इसके बावजूद रुक्मणी ने भगवान कृष्ण से शादी की.

2.श्रीकृष्ण की दूसरी पत्नी जामवंती

भगवान की दूसरी पत्नी जामवंती थी. कहा जाता है कि कृष्ण पर मणि चुराने का आरोप लगा था. इस आरोप को झूठा साबित करने के लिए वो मणि की तलाश में निकल पड़े. इस दौरान उन्होंने पता चला कि यह पूर्व जन्म के भक्त जामवंत के पास है. जब वो उनके पास गए तो जामवंत उनसे युद्ध करने लगा. कहा जाता है युद्ध के दौरान जामवंत को श्रीकृष्ण में राम दिखाई दिए. इसलिए उन्होंने मणि मथुरा नरेश को दे दी. इतना ही नहीं जामवंती से उनका विवाह भी करा दिया.

3. तीसरी पत्नी थीं सत्यभामा

सत्यभामा सत्राजित की बेटी थीं. पुराणों की मानें तो जिस मणि को चोरी करने का आरोप इनपर लगा था वो सत्राजित की ही थी. जब कृष्ण ने जामवंत से वो मणि लाकर दिया तो सत्राजित लज्जित हो गया और आरोप के लिए माफी मांगी. जिसके बाद सत्राजित ने अपनी बेटी की शादी कृष्ण से करा दी.

4. मथुरा नरेश की चौथी पत्नी कालिंदी

पांडवों के लाक्षागृह से कुशलतापूर्वक बच निकलने पर सात्यिकी आदि यदुवंशियों को साथ लेकर श्रीकृष्ण पांडवों से मिलने के लिए इंद्रप्रस्थ गए. इस दौरान वो अर्जुन के साथ वन में घूम रहे थे. जिस वन में वे विहार कर रहे थे वहां पर सूर्य पुत्री कालिन्दी, श्रीकृष्ण को पति रूप में पाने की कामना से तप कर रही थी. कालिन्दी की मनोकामना पूर्ण करने के लिए श्रीकृष्ण ने उसके साथ विवाह कर लिया.

5. मित्रविन्दा कृष्ण की पाचवीं पत्नी

पुराणों में लिखा हुआ है कि अर्जुन के साथ कृष्ण एक दिन उज्जयिनी गई. वहां की राजकुमारी मित्रविन्दा उनके साथ शादी करना चाहती थी, लेकिन मित्रविन्दा के भाई विंद और अनुविंद इसके खिलाफ थे. उन्होंने मित्रविन्दा की शादी के लिए स्वयंवर का आयोजन किया. लेकिन कृष्ण मित्रविन्दा को जबरदस्ती उठाकर ले गए.

6. छठवीं पत्नी नग्नजिति कौशल की थी राजकुमारी

भगवान श्रीकृष्ण की छठवीं पत्नी सत्या थीं. इनका नाम नग्नजिति भी था. एक दिन भगवान श्रीकृष्ण ने कौशल के राजा नग्नजित के 7 बैलों को एकसाथ नाथ कर उनकी कन्या सत्या से पाणिग्रहण किया.

7.सातवीं पत्नी रोहिणी ने स्वयंवर में चुना था कृष्ण को

भगवान श्रीकृष्ण की सातवीं पत्नी रोहिणी थी. उन्होंने स्वयंवर के दौरान खुद कृष्ण को अपने पति के रूप में चुना था. वो कैकेय की राजकुमारी थी.

8. आठवीं पत्नी लक्ष्मणा को हरकर लाए थे कृष्ण

भद्र देश की राजकुमारी लक्ष्मणा भी कृष्ण को चाहती थी, लेकिन परिवार कृष्ण से विवाह के लिए राजी नहीं था. तब लक्ष्मणा को श्रीकृष्ण अकेले ही हरकर ले आए. लक्ष्मणा के पिता का नाम वृहत्सेना था.

Religion News in Hindi Lord Krishna Religion Stories janmashtmi धर्म सामाचार Janmashtmi 2020 Krishna Wives
Advertisment
Advertisment
Advertisment