Advertisment

Janmashtami 2021: आज बन रहा है द्वापर युग जैसा संयोग, भूलकर भी ना करें ये काम

इस साल जन्माष्टमी में द्वापर युग वाला संयोग बन रहा है. द्वापर युग में कृष्ण का जन्म भाद्र कृष्ण अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र और वृष राशि में मध्य रात्रि को हुआ था. इस साल भी जन्माष्टमी इसी नक्षत्र में हो रहा है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
janmashtmi

धूमधाम से मनाई जा रही है जन्माष्टमी ( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

Advertisment

आज पूरा देश जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मना रहा है. तमाम कृष्ण मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. घरों में भी लोग अपने बालगोपाल के आगमन की तैयारी कर रहे हैं. कृष्ण भजन से पूरा वातारवरण गुंजायमान हो गया है. श्रद्धालु आज उपवास रखकर अपने लड्डू गोपाल के जन्मदिन को मना रहे हैं. इस साल जन्माष्टमी में द्वापर युग वाला संयोग बन रहा है. द्वापर युग में कृष्ण का जन्म भाद्र कृष्ण अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र और वृष राशि में मध्य रात्रि को हुआ था. इस साल भी जन्माष्टमी इसी नक्षत्र में हो रहा है. मतलब द्वारा युग वाला संयोग इस बार भी बन रहा है. ऐसे में ये जन्माष्टमी बेहद ही खास है. 

जन्माष्टमी लोग अपने-अपने तरीके से मनाते हैं. लेकिन कृष्ण भक्त को कुछ परेहज करना होता है. आइए बताते हैं वनवारी के श्रद्धालुओं को कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.

-जो लोग जन्माष्टमी का व्रत रखते हैं उन्हें 12 बजे से पहले इस व्रत को नहीं खोलना चाहिए.निर्धारित व्रत से पहले व्रत खोलने पर आपकी उपासना अधूरा रह जाता है.

-जन्माष्टमी के दिन तुलसी पत्र नहीं तोड़ना चाहिए. कहा जाता है तुलसी भगवान विष्णु को बहुत प्रिय होता है. और कृष्ण भगवान विष्णु के ही अवतार है. ऐसे में तुलसी पत्र को संध्या के बाद ना तोड़े. सुबह तोड़कर भोग लगाने के लिए रख ले.

-कन्हैया को गाय से बहुत ही प्रेम था. आज के दिन गाय को भोजन कराए. उसके साथ अत्याचार ना करें. 

इसे भी पढ़ें: जन्‍माष्‍टमी: मथुरा से गोकुल तक सज गए सारे देवालय, जन्‍मोत्‍सव की ऐसी है तैयारी

-पेड़-पौधे को भी आज के दिन नुकसान नहीं पहुंचाएं. कृष्ण पेड़ों में बसते हैं. उन्हें प्रकृति से बेहद लगाव था. 

-इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें. पूरे पवित्र मन से उपवास धारण करें और भगवान की आराधना करे.

-जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के पीठ के दर्शन नहीं करने चाहिए. भगवान कृष्ण का पीठ देखते ही इंसान का पुण्य कम हो जाता है.भगवान कृष्ण के हमेशा मुख के दर्शन करने चाहिए.

-जो लोग व्रत रखते हैं वो तो चावल से परहेज करते ही है. लेकिन जो लोग व्रत नहीं करते उन्हें भी चावल आज के दिन नहीं खाना चाहिए. एकादशी के दिन चावल और जौ से बनी चीज खाने से बचना चाहिए.

-घर में प्याज, लहसून नहीं बनाना चाहिए आज के दिन. मांस मदिरा से तो कोसो दूर रहे.

-आज के दिन घर का माहौल शांत रखे. लड़ाई-झगड़ा से बचे. किसी को भी अपशब्द ना कहे. गलत भावना मन में ना लाए. 

Source : News Nation Bureau

janmashtami puja जन्माष्टमी janmashtami 2021
Advertisment
Advertisment