Advertisment

Janmashtami 2018: मथुरा में 3 सितंबर को मचेगी धूम, जब नंदगोपाल का होगा जन्म

3 सितंबर को मथुरा में जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इसे लेकर श्री कृष्ण के जन्मस्थान में तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही है।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Janmashtami 2018: मथुरा में 3 सितंबर को मचेगी धूम, जब नंदगोपाल का होगा जन्म

मथुरा में 3 सितंबर को मनाया जाएगा जन्माष्टमी

Advertisment

मथुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाती है। 3 सितंबर को मथुरा में जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इसे लेकर श्री कृष्ण के जन्मस्थान में तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही है। बता दें कि कृष्ण की नगरी मथुरा में जन्माष्टमी (Janmastmi) मनाने के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।

इस भी पढ़ें : Janmastmi 2018: राम ने ही नहीं कृष्ण ने भी भगवान शिव का तोड़ दिया था धनुष....

सिर्फ मथुरा ही नहीं बल्कि देश भर में कृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी भव्य तरीके से मनाई जाती है। दिल्ली के इस्कॉन मंदिर (Iskcon temple) में भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन बेहद ही शानदार तरीके से मनाई जाती है। 

3 सितंबर को इस्कॉन मंदिर में क्या-क्या कार्यक्रम होंगे आइए जानते हैं-
सुबह 4.30 बजे मंगला आरती
7.15 बजे श्रीला प्रभुपाद गुरू पुजा
8 बजे दर्शन श्रृंगार आरती
पूरे दिन भर दर्शन और भजन का कार्यक्रम होगा।
शाम 7 बजे गौर आरती
रात 10 बजे से महाभिषेक आरती शुरू
12 बजे महा आरती
रात 1 बजे प्रसादम

और पढ़ें : Sri krishna janmashtami 2018: जानिए क्या कृष्ण जन्म का इतिहास और महत्व

Source : News Nation Bureau

Janmastmi 2018 Happy Janmastmi Janmastmi krishna janmasthami mathura janmashtami 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment