January 2024 Vrat Tyohar List: साल शुरु होते हैं उस साल में आने वाले सारे बड़े व्रत, त्योहारों, पूर्णिमा और अमावस्या जैसी चीज़ें सर्च करते हैं. साल 2024 में लोहड़ी का पर्व इस बार 13 जनवरी को नहीं मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार कौन सा व्रत और त्योहार जनवरी में कब है ये हम आपको बता रहे हैं. आने वाले साल और उसमें आने वाले सभी खास दिनों की जानकारी आपके पास पहले से होगी तो आप उसकी एडवांस प्लानिंग कर पाएंगे. हर तीज त्योहार का खास महत्व होता है. साल 2024 को लेकर कई तरह की भविष्यवाणियां भी हो रही हैं. ऐसे में नया साल कैसा रहने वाला है ये तो सब जानना चाहते हैं लेकिन उस साल में आपको जश्न मनाने का मौका कब मिलेगा. कितनी छुट्टियां आने वाली है. ये सारी जानकारी आज ही ले लें.
जनवरी 2024 के सारे व्रत त्योहार
03 जनवरी 2024 - मासिक कृष्ण जन्माष्टमी, भगवान कृष्ण की पूजा होती है.
04 जनवरी 2024 - कालाष्टमी व्रत, इस दिन भगवान काल भैरव देव की पूजा होती है.
07 जनवरी 2024 - सफला एकादशी, भगवान विष्णु की पूजा की जाती है.
09 जनवरी 2024 - प्रदोष व्रत है। हर माह कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को यह व्रत रखा जाता है.
09 जनवरी 2024 - मासिक शिवरात्रि, हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है.
11 जनवरी 2024 - पौष अमावस्या, इस दिन सूर्य देव की पूजा के साथ-साथ जप-तप और दान का महत्व है.
14 जनवरी 2024 - विनायक चतुर्थी, इस तिथि को भगवान गणेश की आराधना की जाती है.
14 जनवरी 2024 - लोहड़ी पर्व, पंजाब में यह पर्व उत्साह के साथ मनाया जाता है.
15 जनवरी 2024 - मकर संक्रांति, सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे और मलमास समाप्त होगा.
16 जनवरी 2024 - बिहू पर्व, इसी दिन स्कंद षष्ठी व्रत भी रखा जाएगा.
17 जनवरी 2024 - सिख गुरु गोबिंद सिंह की जयंती.
18 जनवरी 2024 - मासिक दुर्गाष्टमी, जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा की आराधना की जाती है.
20 जनवरी 2024 - मासिक कार्तिगाई
21 जनवरी 2024 - तैलंग स्वामी जयंती
21 जनवरी 2024 - पौष पुत्रदा एकादशी जयंती
22 जनवरी 2024 - कूर्म द्वादशी
23 जनवरी 2024 - सुभाष चंद्र बोस जयंती
23 जनवरी 2024 - प्रदोष व्रत
25 जनवरी 2024 - पौष पूर्णिमा है। पवित्र नदी में स्थान के साथ जप-तप और दान का महत्व होता है.
26 जनवरी 2024 - माघ माह की शुरुआत, इस दिन गणतंत्र दिवस भी है.
29 जनवरी 2024 - लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी
30 जनवरी 2024 - गांधी जयंती
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
Source : News Nation Bureau