Jau Ke Achook Upay: मनुष्य के जीवन में उतार चढ़ाव लगा रहता है. सुख और दुःख दोनों ही जीवन के पहलू हैं. जीवन में परेशानियां आती जाती रहती हैं, लेकिन यदि लगातार किसी न किसी वजह से परेशानियों का सामना करना कर पड़ रहा है. तमाम मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही तो इसके पीछे की वजह ग्रह दोष भी हो सकते हैं. ऐसे में ज्योतिष के कुछ उपायों को करना चाहिए. ज्योतिष में ऐसे कई उपाय और टोटके बताए गए हैं, जिन्हें करके परेशानियों से निजात पाया जा सकता है. इन्हीं उपायों में से एक है जौ का उपाय. कहते हैं कि जौ के टोटके से घर में सुख-शांति आती है. साथ ही घर में मां लक्ष्मी का वास भी होता है. जौ का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. ज्यादार पूजा-पाठ और जज्ञ-अनुष्ठान में जौ का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा कई मांगलिक कार्यों में इसका इस्तेमाल होता है. ऐसे में चलिए जानते हैं जौ के कुछ असरकारी टोटके.
यह भी पढ़ें: Ravi Pradosh Vrat 2022 Shubh Yog: इस बार रवि प्रदोष के दिन इन शुभ योगों में शिव की शक्ति के होंगे विकराल दर्शन
- यदि आप राहु के दुष्प्रभाव से परेशान हैं तो शनिवार के दिन जौ के साथ कोयला, कच्चा दूध, नारियल, तिल, तांबा और दूर्वा लेकर बहते जल में प्रवाहित करें. ज्योतिष के अनुसार, ऐसा करने से राहु के अशुभ प्रभाव से जल्द मुक्ति मिलेगी. इसके अलावा शनिवार के दिन कबूतर को जौ खिलाने से राहु-केतु का बुरा प्रभाव कम होता है.
- पूर्णिमा या अमावस्या के दिन जौ के हवन करना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही घर के सदस्य कम बीमार पड़ते हैं.
- ज्योतिष के अनुसार, कर्ज से छुटकारा पाने के लिए रात में सोने से पहले एक मुट्ठी जौ लेकर लाल कपड़े में बांध लें. इसके बाद इसे बेड के नीचे सिरहने में रख दें और अगली सुबह इसे पशु-पक्षियों या जरुरतमंदों के बीच बांट दें.
- शास्त्रों में जौ का दान करना उत्तम माना गया है, क्योंकि जौ को सोने के जैसा शुद्ध माना जाता है. कहा जाता है कि जरुरतमंदों को जौ का दान करने से धन में वृद्धि होती है.
- मान्यता है कि रोजाना भगवान विष्णु के जौ अर्पित करने से बिगड़े काम बनते हैं. साथ ही घर में समृद्धि आती है. इस उपाय को करने से व्यक्ति अगले जन्म में भी धनवान बनता है.
- इसके अलावा कहा जाता है कि घर में किसी भी मांगलिक कार्य में कलश या मूर्ति के नीचे जौ के दाने डालने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. साथ ही परिवार में सुख-शांति का वातावरण रहता है.