Advertisment

June Month Vivah Shubh Muhurt: आज ही नोट कर लें जून में पड़ने वाली शुभ मुहूर्त की तारीखें... निर्विघ्न कर सकते हैं विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश

June Month Vivah Shubh Muhurt: चलिए जून माह की उन शुभ तारीखों के बारे में जानते हैं जिन पर आप बेझिझक और निर्विघ्न मुंडन, गृह प्रवेश और विवाह जैसे मांगलिक कार्यों को कर सकते हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
June Month Vivah Shubh Muhurts

आज ही नोट कर लें जून में पड़ने वाली विवाह शुभ मुहूर्त की तारीखें( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

June Month Vivah Shubh Muhurt: नए माह की शुरुआत होते ही हर कोई उस माह में आने वाली शुभ दिनों के बारे में जानना चाहता है. ताकि अपने रुके हुए कार्यों को पूरा किया जा सके. हर माह में कुछ दिन ऐसे होते हैं, जिसमें व्यक्ति विवाह, मंडन, गृह प्रवेश, माकरण और जनेऊ संस्कार आदि किए जा सकते हैं. ऐसे में चलिए जून माह की उन शुभ तारीखों के बारे में जानते हैं जिन पर आप बेझिझक और निर्विघ्न मुंडन, गृह प्रवेश और विवाह जैसे मांगलिक कार्यों को कर सकते हैं. हिंदू पंचाग के अनुसार जून माह में 12 दिन शुभ मुहूर्त हैं. जून में 12 दिन विवाह के मुहूर्त हैं. जून में विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, खरीदारी, नामकरण और जनेऊ संस्कार के लिए कई तारीख हैं. 

यह भी पढ़ें: Significance Of Durva: जब एक दैत्य को निगल गए श्री गणेश और फिर दूर्वा से मिटी पीड़ा

जून माह की शुभ तारीखें
जून में विवाह के मुहूर्त
ज्योतिष अनुसार इस बार जून में 12 दिन तक विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. अगर आप जून में  विवाह के लिए प्लानिंग कर रहे हैं, तो 01, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 13, 17, 23 और 24 जून का दिन शादी के लिए बेहद खास हैं. 

जून में गृह प्रवेश के लिए मुहूर्त 
अगर आप नए गृह प्रवेश करने की सोच रहे हैं, तो जून माह में इसके लिए कई शुभ मुहूर्त हैं. 1 जून, 10 जून, 16 जून और 22 जून के पंडित की सलाह से शुभ मुहूर्त में गृह प्रवेश किया जा सकता है.

जून में खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त 
वहीं, अगर मकान, वाहन, फ्लैट या प्लॉट की रजिस्ट्री करवानी है या लेन-देन बाकी है, तो जून में 8 दिन के शुभ मुहूर्त हैं. आप अपनी सहूलियत के अनुसार किसी भी तारीख को मकान, वाहन आदि खरीद सकते हैं. इस 8 दिनों में 4, 5, 14, 15, 22, 28, 29 और 30 जून शामिल हैं.  

जून 2022 मुंडन संस्कार
अगर आपको बच्चे का मुंडन करवाना है तो 1, 2,3,4,9,10,23,24, और 30 जून. इन 9 दिनों में से आप किसी भी दिन मुंडन संस्कार कर सकते हैं. 

नामकरण मुहूर्त 2022
जून माह में नामकरण संस्कार के लिए 1,3,9,10,12,16,19,20,21,22,23 और 26 तारीख के दिन शुभ मुहूर्त है. नामकरण के लिए इस माह में 12 दिन शुभ है. 

जून में जनेऊ मुहूर्त 2022
जनेऊ संस्कार के लिए जून में दो दिन का शुभ मुहूर्त है. जून में 10 जून और 16 जून के दिन जनेऊ संस्कार किया जा सकता है. 

बजरंगी भाईजान 2 उप-चुनाव-2022 june month 2022 june month shubh muhurat 2022 shubh muhurat in june 2022 wedding muhurat 2022 mundan muhurat in june 2022 grah pravesh 2022 in june
Advertisment
Advertisment
Advertisment