Advertisment

Bada Mangal 2024: साल का पहला बड़ा मंगल कल, इस विधि से कर लें पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी!

Bada Mangal 2024: साल का पहला बड़ा मंगल 28 मई को मनाया जाएगा. मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा करने से जातकों को विशेष लाभ की प्राप्ति होती है.

author-image
Sushma Pandey
एडिट
New Update
Hanuman ji Puja Vidhi

Hanuman ji Puja Vidhi( Photo Credit : social media)

Advertisment

Bada Mangal 2024:  साल 2024 का पहला बड़ा मंगल कल यानी 28 मई को मनाया जाएगा. सनातन धर्म में इसका बड़ा महत्व होता है. ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगलवार के दिन हनुमान जी विशेष रूप से पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं  के अनुसार इस दिन विधिपूर्वक बजरंगबली की पूजा करने से जातकों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. लेकिन आपको पूजा का फल तभी मिल पाएगा जब पूजा सही तरीके की जाए. ऐसे में आइए जानते हैं पहला बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा कैसे करें. साथ ही जानें मंत्र के बारे में. 

बड़ा मंगल पर हनुमान जी की पूजा कैसे करें? 

साल 2024 का पहला बड़ा मंगल पर सुबह उठकर स्नान आदि कर साफ कपड़े पहन लें. अब एक चौकी पर लाल रंग के कपड़े बिछा लें. फिर इस पर हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर रखें. हनुमान जी की प्रतिमा को गंगाजल और पंचामृत से स्नान कराएं. उसके बाद लाल कपड़े हनुमान जी को अर्पित करें. सिंदूर, चमेली का तेल और केसर से हनुमान जी को तिलक लगाएं. हनुमान जी को फूलों की माला और अन्य आभूषण अर्पित करें. हनुमान जी को फल, मिठाई, और उनके प्रिय भोग (जैसे कि लड्डू) अर्पित करें. अब बजरंगबली के सामने घी का दीया जलाएं.  हनुमान जी के मंत्रों का जाप करें.  हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी की आरती गाएं. अपनी मनोकामनाओं के लिए हनुमान जी से प्रार्थना करें.  इसके साथ ही आरती के साथ पूजा का समापन करें. 

साल 2024 में बड़ा मंगल कब-कब मनाया जाएगा? 

साल 2024 का पहला बड़ा मंगल - 28 मई 2024
साल 2024 का दूसरा बड़ा मंगल - 4 जून 2024
साल 2024 का तीसरा बड़ा मंगल - 11 जून 2024
साल 2024 का चौथा बड़ा मंगल -  18 जून 2024

बड़ा मंगल पर हनुमान जी के इन मंत्रों का करें जाप

1. ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय
     सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

2.  ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहरणाय
     सर्वरोगहराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

3.  वायुपुत्र ! नमस्तुभ्यं पुष्पं सौवर्णकं प्रियम् |
      पूजयिष्यामि ते मूर्ध्नि नवरत्न – समुज्जलम् ||

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

यह भी पढ़ें:

Bada Mangal 2024 Kab Hai: कब-कब है बुढ़वा मंगल, अपार धन प्राप्ति के लिए इस दिन जरूर करें ये काम

Jyeshtha Month Bada Mangal 2024: बड़ा मंगल पर न करें ये काम, नहीं तो शुरू हो जाएंगे बुरे दिन!

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi Religion News Religion Bada Mangal 2024 Bada Mangal 2024 Kab Hai Hanuman ji Puja Vidhi jyeshtha maas ka pahla bada mangal
Advertisment
Advertisment