Jyeshtha Month Bada Mangal 2023 : हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने के लिए मंगलवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है, क्योंकि मंगलवार के दिन ही उनका जन्म हुआ था. इस दिन इनकी पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाती है. अब हिंदू पंचांग में तीसरे महीने यानी कि ज्येष्ठ माह की शुरुआत हो चुकी है. इस माह में आने वाले सभी मंगलवार का बहुत ही खास महत्व है. इसे बड़ा मंगल और बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस माह के मंगलवार के दिन जो व्यक्ति पूरी श्रद्धा के साथ काम करता है, उसके जीवन में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में मंगलवार के दिन कुछ खास उपायों के बारे में बताएंगे, जिन उपायों को करने से आपको कई लाभ की प्राप्ति होगी और इस दिन कुछ मंत्रो का जाप करने से सभी मनोकामना भी पूरी हो जाती है.
ये भी पढ़ें - Angarak Dosha 2023 : जानें क्या होता है अंगारक दोष, इन उपायों से सभी परेशानियां होंगी दूर
बड़ा मंगल के दिन करें ये उपाय
1. बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करने से आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है. पूजा में सिंदूर अर्पित करना न भूलें. भगवान को सिंदूर चढ़ाने से नौकरी में तरक्की मिलती है.
2. बजरंगबली को पान का बीड़ा चढ़ाएं. इससे कार्यस्थल पर तरक्की के योग बनते हैं और नौकरी में भी धन लाभ होता है.
3. बड़े मंगलवार को भंडारा करना भी बहुत शुभ माना जाता है. भंडारे का आयोजन कराने से सभी परेशानियां दूर हो जाती है.
4. बड़े मंगल के दिन गुलाब के फूल को केवड़े के इत्र के साथ हनुमान जी को चढ़ाने से सभी दुखों से मुक्ति मिल जाती है.
बूढ़े मंगल पर करें इस मंत्र का जाप
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय
प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।
श्री हनुमानद्वादशनाम स्तोत्र
हनुमानञ्जनीसूनुर्वायुपुत्रो महाबल: ।
रामेष्ट: फाल्गुनसख: पिङ्गाक्षोऽमितविक्रम: ॥
उदधिक्रमणश्चैव सीताशोकविनाशन:।
लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा ॥
एवं द्वादश नामानि कपीन्द्रस्य महात्मन: ।
स्वापकाले प्रबोधे च यात्राकाले च य: पठेत् ॥
तस्य सर्वभयं नास्ति रणे च विजयी भेवत् ।
राजद्वारे गह्वरे च भयं नास्ति कदाचन ॥