Kalashtami 2023 : हिंदू पंचांग में हर माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी मनाई जाती है. क्योंकि इसी तिथि पर भगवान काल भैरव प्रकट हुए थे. अगर आप भगवान भैरव की असीम कृपा पाना चाहते हैं, तो इस दिन सच्चे मन से भगवान काल भैरव की पूजा करें. इस दिन पूजा और व्रत रखने का बहुत ही खास महत्व है. वहीं इस कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जिनका दान करने से काल भैरव जल्द प्रसन्न होते हैं. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में कालभैरव जयंती बताएंगे कि कब है, इस दिन किन चीजों का दान करना शुभ होता है, पूजा-विधि क्या है. साथ ही भैरव बाबा को किस चीज का भोग लगाना चाहिए.
ये भी पढ़ें - Shani Jayanti 2023: अगर शनिदेव को करना चाहते हैं प्रसन्न, तो करें ये महाउपाय, सभी दुख होंगे दूर
भगवान काल भैरव को ऐसे करें प्रसन्न
1. इस दिन भगवान बटुक भैरव को कच्चे दूध चढ़ाएं.
2. इस दिन भगवान भैरव को शराब का भोग लगाना चाहिए.
3. उन्हें हलुआ, पूरी का भोग लगाना शुभ होता है.
4. आप उन्हें इमरती. जलेबी और 5 तरह की मिठाइयां भोग लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें - Shami Ke Upay 2023 : शमी के पेड़ में छिपा है अपार धन, इन उपायों से मिलेगी कर्ज से मुक्ति
इस विधि से करें पूजा
1. इस दिन सुबह ब्रह्ममुहूर्त में स्नान कर चौकी पर सबसे पहले भगवान शिव और पार्वती जी की फोटो को स्थापित करें.
2. फिर जल से छिड़काव कर भगवान को फूल चढ़ाएं.
3. उसके बाद चौमुखी दीपक जलाएं, साथ ही गुग्गल की धूप जलाएं.
4. फिर भगवान शिव और पार्वती की पूजा कर, उनकी आरती करें.
5. उसके बाद भगवान भैरव का पूजन कर, उनकी आरती उतारें.
6. आखिर में स्वान का भी पूजा भी करें.
7. अर्धरात्री में धूप, काले तिल, दीपक, उड़द, सरसों के तेल से कालभैरव की पूजा जरूर करें.
काल भैरव के इस मंत्र का करें जाप
अतिक्रूर महाकाय कल्पान्त दहनोपम्,
भैरव नमस्तुभ्यं अनुज्ञा दातुमर्हसि!!
ॐ कालभैरवाय नम:।
ॐ भयहरणं च भैरव:।
ॐ ह्रीं बं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरूकुरू बटुकाय ह्रीं।
ॐ भ्रं कालभैरवाय फट्।