Karnavedha Sanskar Muhurat May 2024: कर्णवेध संस्कार हिंदू धर्म में 16 संस्कारों में से नौवां संस्कार है. इसे कर्णभेद या कान छिदवाना भी कहा जाता है. यह संस्कार शिशु के कानों में छेद करके आभूषण पहनाने का प्रतीक है. कर्णवेध एक प्राचीन हिंदू परंपरा है और यह समाज में व्यक्ति की स्वीकृति को बढ़ाता है. शास्त्रों की मानें तो कान छेदन करने से बच्चे की सुनने की क्षमता बढ़ती है. इसके साथ ही कर्णवेध से कानों का रक्त संचार बेहतर होता है और कई तरह की बीमारियों से बचाव होता है. यूं तो फिलहाल अभी मई का महीना चल रहा है ऐसे में अगर आप भी इस महीने कर्णवेध संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त देख रहे हैं तो आइए जानते हैं मई 2024 में कर्णवेध संस्कार कब-कब किया जाएगा. यहां जानिए इसके तारीख और शुभ मुहूर्त.
कर्णवेध करने की सही उम्र क्या है?
धर्मग्रंथों के अनुसार, कर्णवेध संस्कार शिशु के जन्म के महीने से 6, 7 या 8 महीने में या फिर बच्चे के 1, 3 या 5 साल की उम्र होने पर किया जा सकता है. माना जाता है कि बच्चों के विषम सालों में कर्णवेध करवाना चाहिए जैसे - 1, 3 या 5. इस उम्र में बच्चों के कान पूरी तरह विकसित हो चुके होते हैं और वे दर्द को सहना भी सीख चुके होते हैं.
मई 2024 के लिए कर्णवेध संस्कार के शुभ मुहूर्त
1 मई 2024
पहला मुहूर्त - 1 मई दिन बुधवार को सुबह 06 बजकर 57 मिनट से सुबह 08 मिनट 53 मिनट तक
दूसरा मुहूर्त - सुबह 11 बजकर 07 मिनट से शाम 06 बजकर 01 मिनट तक
6 मई 2024
सोमवार को सुबह 06 बजकर 38 मिनट से दोपहर 01 बजकर 08 मिनट तक
10 मई 2024
शुक्रवार को दोपहर 12 बजकर 52 मिनट से शाम 07 बजकर 26 मिनट तक
12 मई 2024
रविवार को दोपहर 12 बजकर 44 मिनट से शाम 07 बजकर 38 मिनट तक
13 मई 2024
पहला मुहूर्त - सोमवार को सुबह 06 बजकर 10 मिनट से दोपहर 12 बजकर 41 मिनट तक
दूसरा मुहूर्त - दोपहर 02 बजकर 58 मिनट से शाम 07 बजकर 34 मिनट तक
19 मई 2024
रविवार को दोपहर 02 बजकर 34 मिनट से शाम 04 बजकर 51 मिनट तक
20 मई 2024
सोमवार को सुबह 09 बजकर 53 मिनट से शाम 04 बजकर 47 मिनट तक
23 मई 2024
गुरुवार को दोपहर 02 बजकर 19 मिनट से शाम 06 बजकर 54 मिनट तक
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
Source : News Nation Bureau