पूरे देशभर में पति-पत्नी के प्यार का पर्व करवा चौथ धूमधाम से मनाया गया. महिलाएं सोलह श्रृंगार कर करवा माता की पूजा की. इसके बाद चांद की विधि-विधान से पूजा अर्चना की. सुहागिनें पति की लंबी उम्र के लिए आशीर्वाद मांग और पति के हाथों अपना व्रत खुलवाया. करवा चौथ का व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस दिन चंद्रमा की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि चंद्रमा में पुरुष रूपी ब्रह्मा की उपासना की जाती है और इससे सारे पाप नष्ट हो जाते हैं.
देशभर में महिलाओं ने कैसे मनाया करवा चौथ, देखें खूबसूरत तस्वीरें-
Source : News Nation Bureau