Advertisment

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के दिन ये 21 मिनट हैं सबसे अशुभ, गलती से भी सुहागनें न करें कोई मंगल काम

Karwa Chauth 2024: क्या आप जानते हैं कि इस साल करवा चौथ के दिन 21 मिनट ऐसे अशुभ होंगे जिसमें किसी भी मंगल कार्य को करना वर्जित होगा.

author-image
Inna Khosla
New Update
Karwa Chauth 2024 these 21 minutes of Bhadrakaal

Karwa Chauth 2024 Bhadrakaal

Advertisment

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के दिन गलती से भी कुछ ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जिससे शुभ कार्य में विघ्न आए. वैदिक धर्मों में भद्रा का समय अशुभ माना जाता है. कहते हैं इस दौरान किया गया कार्य बिगड़ जाता है. अगर आप पूजा करते हैं तो उसका फल नहीं मिलता या कुछ और मंगल कार्य करने के सोच रहे हों तो वो भी पूरा होने से पहले ही खराब हो जाता है. इस साल करवा चौथ के दिन भी भद्रा काल का समय लगेगा. इस समय आप गलती से भी मंगल कार्य न करें. ये अशुभ समय इस दिन कब से कब तक रहने वाला है और सुहाहनों को इस दिन क्या करने से बचना चाहिए ये भी जान लें. 

करवा चौथ के दिन भद्रा का समय 

करवा चौथ के दिन भद्रा सुबह 06 बजकर 24 मिनट से 06 बजकर 46 मिनट तक रहेगी. इस 21 मिनट के समय में आप न तो पूजा करें और न ही कोई शुभ काम करें. अगर हो सके तो ये 21 मिनट मौन बिताएं.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Kab Hai: 20 या 21 अक्तूबर, कब रखा जाएगा करवा चौथ का व्रत, जानें पूजा और चंद्रोदय का सही समय

सुहागनें गलती से भी न करें ये काम 

सुहागन स्त्रियों को करवा चौथ के दिन गलती से भी धार वाली या नुकीली चीज़ों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अगर आप कुछ मंगल कार्य, पूजा या श्रृंगार करने वाली है तो उसके लिए भी शुभ समय का ध्यान रखें. राहु काल या भद्रा में इस दिन आप कोई भा ऐसा मंगल कार्य न करें. इसके अलावा, करवा चौथ के दिन वो सभी महिलाएं को करवा चौथ का व्रत रख रही हैं उन्हे सफेद और काले रंग से परहेज करना चाहिए. ये रंग हिंदू धर्म में शुभ नहीं माने जाते. इस दिन लाल रंग का विशेष महत्व होता है. अगर सुहाहन स्त्रियां इस दिन अपने पति से झगड़ा करती हैं तो भी उन्हे इस व्रत का फल नहीं मिलता. 

यह भी पढ़ें:

Karva Chauth 2024: क्या हर करवा चौथ पर नई थाली और करवा खरीदना जरूरी है, जानें धार्मिक मान्यता

Karva Chauth Vrat Katha In Hindi: करवा चौथ व्रत कथा यहां पढ़ें, जानें इस साल कब रखा जाएगा करवाचौथ व्रत

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi Bhadrakal Karva Chauth 2024 Karwa Chauth 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment