आज का दिन महिलाओं के लिए बहुत खास है. आज पूरे देश में करवाचौथ का त्योहार मनाया जा रहा है, महिलाओं ने सुबह से करवाचौथ का व्रत रखा था, तो वहीं अब उनका व्रत खोलने का वक्त नजदीक आ गया है. महिलाएं पूरे विधि विधान के साथ इस व्रत को करती हैं. बता दें सबसे पहले महिलाएं इस व्रत को मनाने के लिए सूर्योदय से पहले सरगी खाती हैं. सरगी का इस त्योहार में विशेष महत्व होता है. सरगी दरअसल एक प्रकार की थाली होती है, जिसे हर सास अपनी बहू को देती है. इस दिन थाली में खाने के अलावा ड्रायफ्रूट्स 16 प्रकार की सामग्री, फल, मिष्ठान आदि होते हैं. तो ये सरगी सूर्योदय से पहली खाई जाती है, उसके बाद करवाचौथ का आरंभ किया जाता है. तो अब जैसा कि चांद निकलने का वक्त हो चला है, तो सबसे पहले हम आपको बताते हैं किस शहर में कितने बजे चांद निकलेगा
महाराष्ट्र, यूपी सहित कई राज्यों में महिलाएं ने करवा चौथ मनाना भी शुरू कर दिया है, तो वहीं अभी कुछ शहर हैं जहां चांद का इंतजार किया जा रहा है
तो बता दें आज आपके शहर में कब निकलेगा चांद
शिमला- 08 बजकर 04 मिनट का समय दिया गया
चंडीगढ़- 08 बजकर 06 मिनट पर
नोएडा- 08 बजकर 08 मिनट पर
जम्मू- 08 बजकर 08 मिनट पर
वहीं अलीगढ़ में भी 8 बजकर 8 मिनट ही चांद निकलेगा
साथ ही दिल्ली और गाजियाबाद और हरियाणा में 08 बजकर 10 मिनट पर ही निकलेगा
तो वहीं दिल्ली के पास गुरुग्राम के चांद में 11 मिनट का अंतर है
लुधियाना- 08 बजकर 10 मिनट पर
जयपुर- 08 बजकर 18 मिनट पर
बता दें सबसे लेट बैंगलुरू में 8: 40 पर चांद निकलेगा
Source : News Nation Bureau