Ketu Gochar 2023 : ज्योतिष शास्त्र में केतु को छाया ग्रह माना गया है. ये हमेशा वक्री चल चलते हैं. इसलिए जब भी किसी व्यक्ति की कुंडली में केतु की स्थिति कमजोर होती है, तो उस व्यक्ति के जीवन में कई तरह की परेशानियां आती है. केतु हमेशा डेढ़ साल में राशि परिवर्तन करता है. वहीं साल 2023 में ये दिनांक 30 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश करेगा. अभी फिलहाल केतु कन्या राशि में हैं. अब ऐसे में केतु के ग्रह गोचर से 4 ऐसी राशियां, जिन्हें शुभ फल की प्राप्ति होने की संभावना है, तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में 4 ऐसी राशियों के बारे में विस्तार से बताएंगे, कि किसे लाभ होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें - मंडप ही नहीं सड़कों पर भी सोने के झाड़ू से होती है सफाई, क्या है जगन्नाथ पुरी की रथयात्रा में इस रस्म का महत्त्व
केतु के ग्रह गोचर से इन राशि वालों को होगा लाभ
1. वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए केतु ग्रह गोचर लाभकारी साबित होगा. इस दौरान आपकी सेहत में सुधार होगा. आपको मानसिक तनाव से मुक्ति मिल जाएगी. आप लंबी यात्रा कर सकते हैं. केतु के ग्रह गोचर से इस राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होगा. आपके सभी रुके हुए काम पूरे होंगे. पार्टनरशिप में काम करने आपके लिए फायदेमंद रहेगा.
2. सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए केतु ग्रह गोचर फायदेमंद साबित होगा. आपका कहीं रिश्ता पक्का हो सकता है. आप कहीं घुमने जा सकते हैं. जो लोग प्रॉपर्टी में निवेश करने की सोच रहे हैं, उनके लिए समय शुभ है. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.
3. धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए केतु ग्रह गोचर करियर में बड़ी सफलता लेकर आया है. व्यापार में धन लाभ होने की संभावना है. आय में बढ़ोतरी होगी. आपकी सेहत में भी पहले से सुधार होगा. माता-पिता की सेहत का खास ध्यान रखें.
4. मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए केतु ग्रह गोचर धन लाभ लेकर आया है. आपके धन आगमन के नए-नए स्त्रोत बनेंगे. नौकरीपेशा लोगों को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. व्यापारियों के लिए समय शुभ है. आपको अच्छा मुनाफा होगा.