Kharmas 2022 : हिंदू मान्यता में कोई भी मांगलिक कार्य के लिए शुभ समय का विशेष महत्त्व है. सूर्य की स्थिति बदलने से इसका हमारे ऊपर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है. वहीं सूर्य धनु राशि में परिवर्तन करने वाले हैं, जिसकी वजह से धनु संक्राति पड़ने वाला है. दिनांक 16 दिसंबर 2022 दिन शुक्रवार को खरमास की शुरुआत हो जाएगी, ऐसे में हमें कोई भी शुभ करने की मनाही होती है, कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं, तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख बताएंगे कि मांगलिक कार्य क्यों नहीं किए जाते हैं, खरमास का समय क्या है,हमें कौन से काम करने चाहिए, कौन से काम नहीं करने चाहिए.
खरमास में क्यों वर्जित है मांगलिक कार्य
जब सूर्य देव बृहस्पति राशि में प्रवेश करते हैं, तब हमें कोई भी काम करने की मनाही होती है. वहीं साल में दो बार खरमास लगता है, पहला खरमास तब लगता है जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं, दूसरा खरमास तब लगता है, जब सूर्य मीन राशि में परिवर्तन करते हैं.
खरमास कब से कब तक है?
खरमास दिनांक 16 दिसंबर 2022 से लेकर दिनांक 14 जनवरी 2022 तक रहेगा,वहीं दिनांक 14 जनवरी 2022 को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे, तब उस समय से मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे.
खरमास में ये काम करना है शुभ
1.खरमास लगने के बाद आप कोई मांगलिक कार्य नहीं कर सकते हैं, लेकिन प्रेम विवाह या फिर स्वयंवर जैसे मांगलिक कार्य करवा सकते हैं.
2.खरमास में महा धर्म, दान-दक्षिणा, जप जैसे उत्तम काम कर सकते हैं, इससे उत्तम फल की प्राप्ति होती है.
3.अन्नप्राशन जैसे शुभ काम भी करवा सकते हैं.
4.खरमास के दौरान ब्राह्मण,गाय की सेवा करना शुभ फल देता है.
5.खरमास के समय तीर्थ यात्रा करना भी उत्तम होता है.
ये भी पढ़ें-Clothes Vastu Tips: रात में भूलकर भी न धोएं कपड़े, घर की चली जाएगी सुख-समृद्धि-शांति
खरमास के समय न करें ये काम
1.खरमास के समय आप कोई मांगलिक कार्य नहीं कर सकते हैं.
2.गृह निर्माण का काम शुरू नहीं करवा सकते हैं.
3.अगर नए व्यवसाय करने की सोच रहें, तो व्यवसाय की शुरूआत करने से बचें.
4.इस समय कोई काम सोझ-समझकर ही करना चाहिए.