Kharmas 2022: साल के आखिरी महीने में खरमास शुरु होने वाला है. वहीं खरमास में कोई भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है, इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होते हैं. कहते हैं खरमास में सूर्य देव का प्रभाव कम हो जाता है, इसलिए खरमास में कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है. वहीं खरमास साल में दो बार आता है, जिसमें पहला खरमास मार्च के मध्य महीने से लेकर अप्रैल तक रहता है, वहीं साल का दूसरा खरमास दिसंबर के मध्य महीने से लेकर जनवरी मध्य तक रहता है, तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि खरमास शुरु कब से हो रहा है, हमें कौन से काम खरमास में करने से बचना चाहिए.
कब से शुरु हो रहा है खरमास
हिंदू पंचाग में जब सूर्य देवता धनु राशि में प्रवेश करते हैं, तब उस दिन से लेकर मकर राशि में जाने तक के समय को खरमास कहा जाता है.वहीं इस बार खरमास दिनांक 16 दिसंबर 2022 से शुरु हो रहा है.वहीं सूर्य जब धनु राशि से निकलकर मकर राशि में जब प्रवेश करेंगे, तब उस दिन मकर संक्रांति मनाई जाएगी.
क्या है पौराणिक कथा
पौराणिक कथा के अनुसार खरमास के दौरान सूर्य देवता की घूमने की गति कम होने लगती है, तब सूर्य देवता के घोड़े आराम करते हैं, तब उस दौरान उनके रथ को खर खिंचते हैं. तब उस माह को खरमास कहा जाता है.
खरमास के दौरान ये काम है वर्जित
1- खरमास के समय विवाह करना वर्जित होता है. इस दौरान कोई भी मांगलिक काम नहीं किए जाते हैं.
2-अगर आप नए घर में प्रवेश करने की सोच रहे हैं, तो आप खरमास से पहले प्रवेश कर लें, नहीं तो फिर खरमास के बाद ही प्रवेश करें.
3-खरमास के दौरान मुंडन और उपनयन संस्कार करना वर्जित होता है.
4-अगर आप प्रोपर्टी लेने की सोच रहे हैं, तो खरमास में ना खरीदें कोई प्रोपर्टी.
ये भी पढ़ें-Geeta Jayanti 2022 : इन मंत्रों का करें जाप, आपके ऊपर हमेशा रहेगा भगवान कृष्ण का आशीर्वाद
5-खरमास में बहु-बेटी का विदाई नहीं करना चाहिए.