Kharmas 2022: मांगलिक कार्यों के लिए वर्जित माने जाने वाले खरमास की शुरुआत आज से हो गई है. इस मास को मलमास या अधिकमास भी कहा जाता है. हालांकि ज्यादातर लोग इसे खरमास के नाम से ही जानते हैं. दरअसल खरमास 16 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक चलने वाला है. ऐसा तब होता है जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करता है. ऐसे में सूर्य की गति में भी खासा परिवर्तन आ जाता है और वो पहले के मुकाबले धीमी हो जाती है. इस चाल के धीमे होने की वजह बृहस्पति ग्रह के बल में कमी को भी माना जाता है.
दरअसल मांगलिक कार्यों के लिए तीन ग्रहों का बलवान होना बहुत आवश्यक है. इनमें सूर्य, चंद्र और बृहस्पति, लेकिन खरमास में बृहस्पति का बल कुछ कमजोर हो जाता है. ऐसे में इस ग्रह के कमजोर होने के कारण ही मांगलिक कार्यों का करना अशुभ माना जाता है. हालांकि इसके अलावा भी कई काम होते हैं जिन्हें इस महीने में नहीं करना चाहिए, जबकि कुछ काम ऐसे भी हैं जो इसी माह में किए जाते हैं तो अच्छा फल देते हैं. आइए जानते हैं कि ऐसे कौन से काम हैं जो खरमास में किए जाने चाहिए और कौन से काम है जो नहीं किए जाने चाहिए.
यह भी पढ़ें - Kharmas 2022: खरमास के चलते कल से बंद होंगे मांगलिक कार्य, जानें क्यों धीमी होती है सूर्य की गति
खरमास में करें ये काम
- खरमास में अच्छे फल हासिल करने के लिए जरूरी है कि इस माह में महादेव और विष्णु की आराधना की जाए. माना जाता है कि दोनों अराध्यों की पूजा करने से खरमास में होने वाला अशुभ फल भी शुभ में बदल जाता है.
- खरमास में सूर्य को बलवान करना बहुत आवश्यक है. ऐसे में सबसे अच्छा यही होगा कि आप सुबह जल्दी उठकर सूर्य देवता को जल अर्पित करें. इससे ना सिर्फ बुरे प्रभाव कम होंगे बल्कि आपकी ख्याति भी बढ़ेगी.
- घर में सुख-शांति चाहते हैं तो खरमास आपके लिए काफी उत्तम समय हो सकता है. क्योंकि इस दौरान तुलसी पूजा करने से कई गुना फल मिलता है. पूरे 30 दिन आपको तुलसी पूजा स्नान आदि के साथ करना चाहिए.
- दान-पुण्य को तो वैसे हमेशा ही अच्छा माना गया है, लेकिन अगर आप खरमास के दौरान दान-पुण्य करते हैं तो इससे भी इस माह का प्रभाव कम हो जाता है और आप अच्छे कार्य कर सकते हैं.
खरमास में वर्जित हैं ये काम
- खरमास के दौरान किसी भी तरह के मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं.
- इसके अलावा भी अगर आप नया घर खरीद रहे हैं या फिर गृह प्रवेश की भी तैयारी कर रहे हैं तो इसे एक महीने के टाल दें.
- खरमास के दौरान किसी भी तरह के नए काम भी शुरू करना अशुभ फल देने वाला हो सकता है. जैसे कोई व्यापार या फिर नौकरी जॉइन नहीं करनी चाहिए.
- इस महीने के बीच में अपने घर से बेटी की बिदाई भी नहीं करनी चाहिए. इसी तरह बहू को भी मायके आदि नहीं भेजना चाहिए अगर अत्यधिक आवश्यक ना हो तो. अगर कोई विकल्प ना हो तो घर से निकलने से पहले हल्दी की गांठों को किसी करीबी स्थान या मंदिर में रखने के बाद ही बेटी या बहू को घर से निकालना चाहिए.
- वैसे किसी भी समय अपने बड़ों का अपमान नहीं करना चाहिए, लेकिन खरमास में इस बात का विशेष ध्यान रखें. इस दौरान अगर आपसे जाने-अनजाने में ऐसा होता है तो सूर्य और बृहस्पति के दुष्प्रभाव झेलना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें - Numerology Tips: शुभ फल देने वाला होता है अंक 13, जानें कैसे हुई थी इससे डरने की शुरुआत
HIGHLIGHTS
- आज से शुरू हुआ खरमास
- 14 जनवरी तक नहीं होंगे मांगलिक कार्य
- खरमास में इन कार्यों से मिलेंगे शुभ फल