Advertisment

Kharmas 2023 : आज से खरमास शुरू, वर्जित रहेंगे सभी शुभ काम, करें ये विशेष उपाय

सूर्य जब भी किसी राशि में प्रवेश करते हैं.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Kharmas 2023

Kharmas 2023 ( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Kharmas 2023 : सूर्य जब भी किसी राशि में प्रवेश करते हैं, तो उसे संक्रांति कहा जाता है. वहीं इस बार सूर्य मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं, इसलिए इस बार मीन संक्रांति पड़ रहा है. अब जब सूर्य मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं, इससे बीमारी और रोग बढ़ जाता है. इस समय कोई भी शुभ काम करना भी वर्जित होता है. मीन संक्रांति को मीन मलमास भी कहा जाता है. अब मीन मलमास दिनांक 15 मार्च से लेकर दिनांक 14 अप्रैल तक रहेगा. इससे कुछ राशियों को सावधान रहने की आवश्यकता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि कौन से शुभ कार्य नहीं करना है. 12 राशियों पर मीन मलमास का क्या प्रभाव पड़ेगा. मीन मलमास के विशेष उपाय क्या है. 

शुभ कार्य करना है वर्जित 
मीन मलमास लग जाने के बाद मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है. इस समय विवाह जैसे शुभ काम, नए मकान का निर्माण और नया व्यवसाय प्रारंभ नहीं करना चाहिए. क्योंकि मांगलिक कार्य करने के लिए गुरु ठीक अवस्था में होना चाहिए और मीन संक्रांति लग जाने के बाद से गुरु का प्रभाव कम हो जाता है. इस समय मुंडन भी नहीं कराना चाहिए. कोई भी शुभ काम इस समय के लिए टाल देना चाहिए. 

ये भी पढ़ें - Navratri 2023 : नवरात्रि के 9 दिन करें मात्र ये उपाय, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार

सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने से कैसा रहेगा इन राशियों का हाल 

1. मेष राशि
मेष राशि वालों को अपनी आंखों का ध्यान रखना चाहिए और यात्रा करने से बचना चाहिए. 

2. वृष राशि 
वृष राशि वालों के रुके काम पूरे हो सकते हैं और संपत्ति में भी वृद्धि होगी. 

3. मिथुन राशि 
मिथुन राशि वालों को मान-सम्मान की प्राप्ति होगी और स्वास्थ्य में सुधार होगा. 

4. कर्क राशि
कर्क राशि वालों को स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. 

5. सिंह राशि 
पारिवारिक विवाद से बचें, वरना मनमुटाव हो सकता है. 

6.कन्या राशि 
कन्या राशि को नए काम की शुरुआत नहीं करनी है. 

7.तुला राशि 
तुला राशि वालों को सभी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और धन का आगमन भी होगा. 

8.वृश्चिक राशि 
वृश्चिक राशि वालों को शिक्षा का ध्यान रखना होगा. 

9.धनु राशि 
धनु राशि वालों को स्वास्थ्य और करियर का विशेष ध्यान रखना चाहिए. 

10.मकर राशि 
मकर राशि वालों को बड़ी सफलता मिलने की संभावना है. 

11.कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को आंखों की समस्या हो सकती है. 

12. मीन राशि
आपके करियर में अचानक परिवर्तन हो सकता है. 

मीन मलमास में करें ये उपाय 
इस समय सभी राशि वालों को सूर्य देव को जल में हल्दी मिलाकर अर्घ्य देना चाहिए और सूर्य मंत्र का जाप करना चाहिए. रविवार को व्रत रखें और गुड़ का दान अवश्य करें. 

HIGHLIGHTS

  • आज से खरमास शुरु 
  • 12 राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव 
  • इन विशेष उपायों से होगा लाभ
news nation videos news nation live न्यूज़ नेशन news nation live tv kharmas 2023 meen kharmas 2023 kharmas niyam sun enters in meer rashi meen kharmas zodiac signs shubh karya marriage in kharmas
Advertisment
Advertisment