Kharmas 2023 : हिंदू धर्म में कोई भी शुभ काम करने के लिए शुभ मुहूर्त देखा जाता है, उसी के आधार पर कोई भी मांगलिक कार्य किए जाते हैं. बता दें, दिनांक 15 मार्च से खरमास का माह चल रहा था, जिसमें मांगलिक कार्य करना वर्जित है. वहीं ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव के मेष राशि में गोचर करने से खरमास का महीना खत्म हो जाएगा. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि कब से शहनाई की धून बजनी शुरू हो जाएंगी, यानी की खरमास का महीना कब खत्म हो जाएगा.
ये भी पढ़ें - Akshaya Tritiya 2023 Jyotish Upay: इस दिन इन आसान उपायों से मां लक्ष्मी होंगी खुश, सौभाग्य की होगी प्राप्ति
जानें कब खत्म हो जाएगा खरमास
दिनांक 15 मार्च को सूर्य देव के मीन राशि में गोचर करने से खरमास शुरू हो गया था. वहीं, दिनांक 14 अप्रैल को दोपहर 02 बजकर 59 मिनट पर सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे, तब उस दिन से खरमास का समापन हो जाएगा. जिससे आप कोई भी शुभ काम कर सकेंगे. जैसे कि विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश.
ये भी पढ़ें - Grahan Yog 2023: 14 अप्रैल से लगेगा ग्रहण योग, अगले 30 दिन तक इन राशियों को रहना होगा सावधान
जानें खरमास के बाद विवाह के शुभ मुहूर्त कितने हैं
मई के महीने में दिनांक 2, 6,7,8,9,10,11,15,16,22,26,27,29, और 31 को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
जून महीने में दिनांक 6,7,11,12,13,22,23,25,26,27,28 और 29 को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
ये भी पढ़ें - Vaishakh Kalashtami 2023 Date: जानें कब है वैशाख कालाष्टमी व्रत, दो शुभ योग में करें पूजा, ग्रह दोष होंगे दूर
वहीं नवंबर माह में दिनांक 23, 24, 27,28 और 29 को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
दिसंबर में दिनांक 1,4,5,7,9,11,13,14,15 और 16 विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
चार माह नहीं है कोई भी शुभ दिन
जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में शादी-विवाह व अन्य कार्यों के लिए कोई शुभ दिन नहीं है. नवंबर और दिसंबर में शुभ तिथि है.