Holi 2022 Rajyog: होली पर बन रहे हैं 3 दुर्लभ राजयोग, पूरे देश के लिए रहेगा फायदेमंद साबित

इस साल होली (holi 2022) का त्योहार बेहद खास है. ज्‍योतिष की नजर से इस साल की होली ग्रहों के ऐसे शुभ संयोग (Holi 2022 Rajyog) में खेली जाएगी, जो दुर्लभ ही बनता है. हालांकि होलिका दहन की शाम भद्रा दोष रहेगा इसलिए होली शाम को नहीं रात में जलाई जाएगी.

author-image
Megha Jain
New Update
Holi 2022 Shubh Rajyog

Holi 2022 Shubh Rajyog ( Photo Credit : social media)

Advertisment

इस बार पूरे देश में होली (Holi 2022) का त्योहार 18 मार्च को मनाया जाएगा. ये त्योहार लोगों के जीवन में खुशी और उल्लास लेकर आता है. इस साल 17 मार्च 2022 (17 March Holi) को होलिका दहन होगा और उसके अगले दिन 18 मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी. इस साल होली का त्योहार बेहद खास है. ज्‍योतिष की नजर से इस साल की होली ग्रहों के ऐसे शुभ संयोग (Holi 2022 Raja Yoga) में खेली जाएगी, जो दुर्लभ ही बनता है. हालांकि होलिका दहन की शाम भद्रा दोष (shubh yog on holi) भी रहेगा इसलिए इस बार होलिका शाम की बजाय रात में जलाई जाएगी.  

यह भी पढ़े : Holi 2022: होली पर करें श्री कृष्ण जी की ये आरती, हर मनोकामना होगी पूरी

3 राजयोग बन रहे हैं 
इस साल 17 मार्च को होलिका दहन के दिन ग्रह-नक्षत्र की स्थिति कुछ ऐसी रहेगी जो कि तीन राजयोग बना रहे हैं. इस दिन गजकेसरी योग, वरिष्ठ योग और केदार योग बन रहे हैं. ज्‍योतिषाचार्यों की माने तो होली पर ग्रहों का ऐसा शुभ महासंयोग पहले कभी नहीं बना है. इतने शुभ योग में होलिका दहन का होना देश के लिए बेहद लाभदाई (holi 3 rajyog) साबित होगा. 

यह भी पढ़े : Shani Chalisa: शनिदेव का करेंगे ये चालीसा, नहीं होगी धन की कमी और दूर होगी हर बाधा

ऐसा रहेगा असर 
इस बार तीन राजयोग का बनना मान-सम्मान, पारिवारिक सुख-समृद्धि, तरक्‍की और वैभव लाएगा. उस पर होलिका दहन के दिन गुरुवार का होना बेहद शुभ माना जा रहा है. इसके साथ ही सूर्य भी गुरु की राशि मीन में रहेंगे. कुल मिलाकर ग्रहों की ऐसी शुभ स्थिति बीमारियों, दुख और तकलीफों का नाश करेगी. कमाल की बात ये है कि ये दुश्मनों पर जीत (Holi Raja Yoga) भी दिलाएगी. 

यह भी पढ़े : Pradosh Vrat 2022: प्रदोष व्रत रखने पर भोलेनाथ की कृपा बरसेगी, जान लें पूजन सामग्री और विधि

इस राजयोग में मनाया जाने वाला होली का त्योहार सभी के लिए खुशहाली लेकर आएगा. ये ग्रह योग होली से लेकर दीपावली तक तेजी का माहौल बनाए रखेगा. खास तौर से कारोबारियों के लिए ये वक्त बेहद फायदेमंद रहेगा तो देश के सरकारी कोष को भी फायदा हो सकता है. टैक्स वसूली में बढ़ोतरी भी हो सकती है. विदेशी निवेश बढ़ सकता है और साथ ही इंटरनेशनल (holashtak 2022) लेवल पर चल रही मंदी भी खत्म हो जाएगी. वहीं कोरोना को लेकर बात करें तो ये ग्रह स्थितियां देश में बीमारियों का इंफेक्शन कम करेंगी और कोई नई बीमारी के उभरने की आशंका भी नहीं दिख रही है. इसके अलावा ये स्थिति आम लोगों को महंगाई से कुछ राहत दिला सकती है. 

holika dahan Holi 2022 17 March Holi Experience Raja Yoga Holi 2022 Raja Yoga Holi Raja Yoga holi shubh yog holi shubh rajyog holi 2022 rajyog holi upae holashtak 2022 holi 3 rajyog holi prayog beneficial for india
Advertisment
Advertisment
Advertisment