Advertisment

Negative Signs In House: ये संकेत देते हैं अशुभ घटना होने का संदेश, स्वास्थ्य करते हैं खराब और सुख-शांति होती है भंग

शकुन शास्त्र (shakun shastra) के अनुसार जीवन में कुछ घटनाएं हमें आने वाले संकट या परेशानी का संकेत (inauspicious sign in house) पहले से ही दे देती हैं. अगर इन संकेतों पर ध्यान दिया जाए तो आने वाले संकट से बचा जा सकता है.

author-image
Megha Jain
New Update
Inauspicious Sign In House

Inauspicious Sign In House ( Photo Credit : social media)

Advertisment

हर इंसान के जीवन में सुख-दुख, लाभ-हानि (ashubh sanket) चलते रहते हैं. लोगों के जीवन में घटनाक्रम भी चलते रहते हैं. वहीं रोजाना के जीवन में घटने वाली कुछ घटनाओं को लोग पहले से ही शुभ और अशुभ संकेत मानते चले आ रहे हैं. ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र में ऐसे कई संकेतों (negative signs) का जिक्र है जो जीवन में आने वाले संकट या दुर्भाग्य के बारे में बता सकते हैं. आज हम ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में जानेंगे जिन्हें अशुभ माना जाता है.

यह भी पढ़े : Lord Shiva Interesting Facts: भगवान शिव से जुड़े इन रहस्यों से आप हैं अनजान, आज ही लें जान

शकुन शास्त्र (shakun shastra) के अनुसार जीवन में कुछ घटनाएं हमें आने वाले संकट या परेशानी का संकेत (inauspicious sign in house) पहले से ही दे देती हैं. अगर इन संकेतों पर ध्यान दिया जाए तो आने वाले संकट से बचा जा सकता है या फिर उसका सामना करने के लिए पहले से ही तैयार रहा जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि वे अशुभ संकेत (unlucky signal in house) कौन-से हैं.   

यह भी पढ़े : Vaivasvata Saptami Vrat 2022 Mantra and Puja Benefits: वैवस्वत सप्तमी के व्रत में करें इन मंत्रों का जाप, सूर्य देव की पूजा से होगा ये लाभ

एक्वेरियम की मछलियों का अचानक मरना -

अगर आपके घर में एक्वेरियम रखा है और उसकी मछली अचानक से मर जाए तो समझा जाता है कि आपके या फिर परिवार के किसी सदस्य पर संकट आने वाला है. हालांकि, कहा जाता है कि मछली संकट के अपने ऊपर ले लेती है, जिसके कारण उसकी मृत्यु (fish dead in aquarium) हो जाती है. 

मरे हुए पक्षी - 
अगर घर की छत पर मरे हुए चिड़िया, कबूतर या कोई भी पक्षी मरा हुए मिले तो समझ लीजिए आपकी संतान पर कोई आपत्ति आने वाली है. बच्चे बीमार हो सकते हैं या उनका स्वास्थ्य खराब (dead bird in house) हो सकता है.  

यह भी पढ़े : Vaivasvata Saptami 2022 Vrat Shubh Muhurat and Puja Vidhi: वैवस्वत सप्तमी के व्रत के दौरान अपनाएं ये पूजा विधि, धन में होगी वृद्धि

घड़ी का बार-बार रुक जाना -

घर में घड़ी का बार-बार बंद होना बहुत अशुभ माना जाता है. ये आपके बिजनेस में संकट आने का संकेत माना जाता है, क्योंकि घड़ी को न सिर्फ समय बल्कि तरक्की का सूचक भी माना गया है. घड़ी और दूसरे बिजली के उपकरणों का बार-बार खराब होना परिवार में आने वाले गंभीर संकट का संकेत माना जाता है. 

नमकीन खाने में चींटियां -

किचन में रखी नकमकीन चीजों में अगर चींटियां पड़ने लगे तो, समझ जाएं आपके बिजनेस और नौकरी में कोई बड़ी दिक्कत आने वाली है. ये घर में पैसों की तंगी या किसी बड़ी मुसीबत के आने का संकेत हो सकता है.  

यह भी पढ़े : Vastu Tips For Bird Picture: घर की इस दिशा में लगाएंगे पक्षियों की तस्वीर, नकारात्मक ऊर्जा से मिलता है छुटकारा

दीवार में दरार या सीलन आना -

घर की दीवार पर अगर सीलन आने लगे या उनमें दरारें पड़ने लगे तो इसका मतलब है कि आपके घर की सुख-शांति भंग होने वाली है. यह घर की आर्थिक संपन्नता के खोने का संकेत होता है. जिन घरों में दीवार पर सीलन होती है वहां हमेशा तनाव या लड़ाई-झगड़े का माहौल रहता है. साथ ही ये घर में नकारात्मकता होने का संकेत (wall Moisture) भी देते हैं. 

बार-बार दूध का गिरना -

यदि आपके घर में बार-बार दूध गिरने लगे या फिर पूरा ध्यान रखने के बावजूद आए दिन उबलते समय दूध बार-बार निकलकर बर्तन से बाहर गिरने लगे तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है. माना जाता है कि ये घर में क्लेश और धन हानि होने का संकेत (milk flow) देता है. 

Jyotish Shastra jyotish fish dead aquarium jyotish shakun apshakun jyotish apshakun shastra jyotish dudh girna jyotish house inauspicious sign jyotish milk flow jyotish wall moisture jyotish house stop watch jyotish dead bird house
Advertisment
Advertisment
Advertisment