हिंदू कैलेंडर 2022 में अक्षय तृतीया (Akshaya tritiya 2022) का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. हिंदू कैलेंडर 2022 के अनुसार, वैशाख महीने में शुक्ल पक्ष के तीसरे दिन अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, ये दिन मई या अप्रैल के महीने में मनाया जाता है. अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी को बहुत ही शुभ माना गया है. इस बार ये त्योहार 3 मई, मंगलवार (akshaya tritiya 2022 date) के दिन बेहद ही धूम-धाम से मनाया जाएगा.
यह भी पढ़े : Hastrekha Shastra: हथेली में होती है ये रेखा, आर्थिक स्थिति के साथ-साथ बिगड़ जाती है सेहत
इस त्योहार को आखा तीज (akha teej 2022) भी कहा जाता है. हर साल वैशाख के महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर ये पर्व मनाया जाता है. इस तिथि पर सभी तरह के मांगलिक और शुभ कार्य किए जा सकते हैं. इस दिन दान करने का एक अलग महत्व होता है. तो, चलिए आपको बताते हैं कि इस दिन किन चीजों का दान करना शुभ होता है और किन चीजों का दान (akshaya tritiya 2022 significance) करना चाहिए.
अक्षय तृतीया के दिन दान का महत्व
इस दिन कई लोग दान दक्षिणा भी करते हैं. इसका बहुत बड़ा महत्व है. ऐसा माना जाता है कि दान- पुण्य करने से घर में सुख समृद्धि आती है. जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं और घर में धन-धान्य की कमी भी नहीं होती है. ये तो हो गया दान का महत्व. अब, ये भी जान लें कि इस दिन किन चीजों का दान करना (Akshaya tritiya 2022 daan importance) चाहिए.
अक्षय तृतीया के दिन करें इन चीजों का दान (Akshaya tritiya 2022 daan)
चरण पादुका का करें दान
अक्षय तृतीया वैशाख के महीने में गर्मी में पड़ती है. ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन लोगों को धूप से बचाने की व्यवस्था करना, छाते बांटना, पंखा दान करना या चरण पादुका दान करने से अच्छे फल की प्राप्ति होती है.
जल का दान
अक्षय तृतीया के दिन जल का दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है. प्याऊ के लिए या लोगों के लिए पीने के साफ पानी की व्यवस्था करवा सकते हैं. स्कन्द पुराण में भी लिखा है कि अक्षय तृतीया को जल का दान करना महापुण्य माना गया है. शिवलिंग के ऊपर मटकी का दान करना भी अच्छा माना गया है.
यह भी पढ़े : Shri Satyanarayan Ji Aarti: आज सत्यनारायण भगवान की करें ये आरती, हर मनोकामना होगी पूरी
जौ का करें दान
माना जाता है कि अक्षय तृतीया पर जौ का दान करने से लोग अपने सभी पापों से मुक्त हो जाते हैं. शास्त्रों में जौ को कनक यानी सोने के समान माना गया है.
अन्न का करें दान
अक्षय तृतीया के दिन जरूरतमंद लोगों को अन्न का दान करना चाहिए. इससे नवग्रह शांत हो जाते हैं और देवताओं की कृपा मिलती है जिससे जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है.