वैशाख (vaishakh month 2022) का महीना शुरु हो चुका है. जिसकी वजह से इस बार अक्षय तृतीया 3 मई (Akshaya Tritiya 2022 date) यानी कि मंगलवार को मनाई जाएगी. ज्योतिषी गणना के अनुसार, अक्षय तृतीय इस बार मंगल रोहिणी नक्षत्र के शोभन योग (Akshaya Tritiya 2022 coincedence) में मनाई जाएगी. शुभ योग में अक्षय तृतीया मनाने का ये संयोग 30 साल बाद बन रहा है. इतना ही नहीं, इस बार 50 साल बाद ग्रहों की विशेष स्थिति (Akshaya Tritiya 2022 grah sanyog) भी बन रही है.
यह भी पढ़े : Samudrik Shastra: गालों के रंग से पता चलता है व्यक्ति का स्वभाव, जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र
कई ज्योतिषियों का कहना है कि वैशाख शुक्ल तृतीया पर करीब 50 साल बाद दो ग्रह उच्च राशि में विद्यमान रहेंगे. जबकि दो प्रमुख ग्रह स्वराशि में विराजमान होंगे. शुभ संयोग और ग्रहों की विशेष स्थिति में अक्षय तृतीया पर दान करने से पुण्य की प्राप्ति होगी. इस दिन जल से भरे कलश पर फल रखकर दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन अबूझ मुहूर्त में किसी भी तरह के मांगलिक कार्य (akshay tritiya 2022 rohini nakshtra) किए जा सकते हैं. इस मुहूर्त में कार्य करना बेहद शुभ माना जाता है.
यह भी पढ़े : Garud Puran: अगर रोजाना देखते हैं ये चीजें, जीवन में मिलता है शुभ फल और पुण्य
साल 2022 में अक्षय तृतीया पर चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ तथा शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में रहेंगे. वहीं दो ग्रह अपनी स्वयं की राशि में होंगे. इसमें शनि अपनी राशि कुंभ तथा बृहस्पति स्वयं की राशि मीन में परिभ्रमण करेंगे. भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चार ग्रहों का अनुकूल स्थिति में होना अपने आप में विशेष है. आम जनमानस में ग्रहों की इस स्थिति का प्रभाव दोषों के निवारण तथा बाधाओं की निवृत्ति के रूप में सामने आएंगे. भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चार ग्रहों का अनुकूल स्थिति में होना अपने आप में बहुत ही खास है. अक्षय तृतीया पर बन रहे इस शुभ संयोग में मंगल कार्य करना बहुत ही शुभ और फलदाई (akshaya tritiya 2022 significance) होगा.