हिंदू धर्म में प्रत्येक शुक्ल पक्ष की आखिरी तारीख को अमावस्या (amavasya) कहा जाता है. अमावस्या का बहुत महत्व माना जाता है. ये तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है. इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है. वैसे तो साल की साल की सभी 12 अमावस्या खास मानी जाती हैं. लेकिन, आषाढ़ माह (ashadha amavasya 2022) में पड़ने वाली अमावस्या की तिथि को पूजा-पाठ करने और स्नान करके पितरों की पूजा करने से अत्यधिक लाभ प्राप्त होता है.
यह भी पढ़े : Vastu Tips For Puja-Path: पूजा-पाठ के दौरान न करें ये भयंकर गलती, झेलनी पड़ सकती है आर्थिक परेशानी
इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण भी किया जाता है. इस दिन गंगानदी में स्नान के बाद दान भी किया जाता है. माना जाता है कि इस दिन दान करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. तो, चलिए आषाढ़ अमावस्या की तिथि और शुभ मुहूर्त (ashadh amavasya 2022 june) के बारे में जानते हैं.
यह भी पढ़े : Shoes-Slippers Stolen From Temple Is Auspicious: आपके के भी मंदिर से जूते चप्पल हो जाते हैं चोरी, तो समझ लें आपको मिलने वाली है ये बड़ी खुशखबरी
आषाढ़ अमावस्या 2022 तिथि
पंचांग के मुताबिक, आषाढ़ मास की अमावस्या का आरंभ 28 जून को सुबह 5 बजकर 33 मिनट पर हो रहा है. जबकि अमावस्या तिथि का समापन 29 जून को सुबह 8 बजकर 23 मिनट पर होगा. अमावस्या की पूजा और स्नान-दान 28 जून (ashadh amavasya 2022 date) को किया जाएगा.
यह भी पढ़े : Gas Stove Vastu Tips For Money: गैस का चूल्हा दूर करेगा पैसों से जुड़ी हर परेशानी, रातों रात मिल जाएगी आर्थिक संकट से हमेशा के लिए निजात
आषाढ़ अमावस्या 2022 शुभ मुहूर्त - (Ashadh Amavasya 2022 Pujan Shubh Muhurat)
ब्रह्म मुहूर्त- 04:06 AM से 04:46AM
अभिजित मुहूर्त - कोई नहीं
विजय मुहूर्त- 02:44 PM से 03:40 PM
गोधूलि मुहूर्त- 07:09 PM से 07:33 PM
अमृत काल- 10:52 AM से 12:40 PM
निशिता मुहूर्त- 12:05 AM, जून 30 से 12:45 AM, जून 30