साल 2022 के अप्रैल महीने (budhwar khas upay) का ये दूसरा और चैत्र के महीने का चौथा बुधवार है. धार्मिक मान्यता के अनुसार बुधवार का दिन शिव जी और मां पार्वती के पुत्र गणेश जी (lord ganesh) को समर्पित होता है. इस दिन उनकी पूजा का विधान है. श्री गणेशजी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. माना जाता है कि गणेश जी के आशिर्वाद से किसी भी काम में विघ्न नहीं पड़ता है और सभी काम में सफलता मिलती है. जीवन में सुख समृद्धि (budhwar ke totke) के लिए इस दिन भगवान गणेश की विशेष पूजा करनी चाहिए. शास्त्रों में ऐसे कई तरह के उपाय (Budhwar Ke Upay) हैं जो गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए बुधवार को किए जाते हैं. तो, चलिए जान लें वे कौन-से उपाय है.
यह भी पढ़े : Name Astrology Prediction: इस अक्षर से शुरू होता है जिन लड़कों का नाम, पत्नी पर लुटाते हैं बेइंतहां प्यार
बुधवार को करें ये उपाय (wednesday special upay)
हर बुधवार को गाय को हरी खास जरूर खिलाएं.
बुधवार को गणपति बप्पा के मंदिर में जाकर दर्शन करें.
मंदिर में गणपति जी को हरी दूर्वा चढ़ाएं.
यह भी पढ़े : Gemstone: ये रत्न पहनते ही बदल जाता है नसीब, हासिल होती है प्रसिद्धि और बेशुमार दौलत
बुधवार के दिन गणेश जी को सिंदूर अर्पित करें.
इस दिन श्री गणेश को सिंदूर चढ़ाने से सारी परेशानियां दूर हो जाती है. इसके साथ ही सभी समस्याओं का समाधान मिल जाता है.
गणेश जी के मंदिर में 7 बुधवार तक गुड़ का भोग चढ़ाएं. इससे आपकी मनोकामना जरूर पूरी होगी.
गणेश जी को मूंग के लड्डुओं का भोग चढ़ाकर हर तरह की परीक्षा में पास होने के लिए प्रार्थना (wednesday special upay) करें.