चैत्र नवरात्रि (chaitra navratri 2022) के तीसरे दिन आज मां चंद्रघंटा (navratri third day puja) को समर्पित होता है. इस दिन विधि-विधान से मां चंद्रघंटा (maa chandraghanta puja) के स्वरूप की पूजा की जाती है. मां चंद्रघंटा सभी पापों का नाश करती हैं. राक्षसों का वध करती हैं. इसके साथ ही हाथ में तलवार, त्रिशूल, धनुष और गदा लिए होती हैं. मां के सिर पर अर्धचंद्र घंटे के आकार में विराजमान होता है. इसलिए मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप को चंद्रघंटा के नाम से जाना जाता है. मां हमेशा ही अपने भक्तों की रक्षा के लिए तैयार रहती हैं. मां चंद्रघंटा हर स्थिति में भक्तों को कष्ट से छुटकारा दिलाती हैं. तो, चलिए आज के दिन मां की पूजा का शुभ मुहूर्त (navratri third day maa chandraghanta puja) और मंत्र जान लें.
यह भी पढ़े : Chaitra Navratri 2022 Vrat Harmful Food Items: नवरात्रि के व्रत के दौरान इन चीजों को खाने से हो सकती है हानि, ना करें मनमानी
मां चंद्रघंटा की पूजा का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचाग के अनुसार तृतीया तिथि 4 अप्रैल दोपहर 1 बजकर 54 मिनट तक ही रहेगी. चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया उदया तिथि सोमवार 4 अप्रैल को है. इसके बाद चतुर्थी तिथि (maa chandra ghanta puja muhurat) लग जाएगी.
यह भी पढ़े : Chaitra Navratri 2022 Mango Sticks Importance in Havan: नवरात्रि में हवन करने के लिए क्यों करते हैं आम की लकड़ी का इस्तेमाल, इसकी वजह है कुछ खास
मां चंद्रघंटा मंत्र जाप
पिण्डज प्रवरारूढा चण्डकोपास्त्रकैर्युता।
प्रसादं तनुते मह्यम् चन्द्रघण्टेति विश्रुता॥
इस मंत्र का 11 बार जप करने से शुक्र संबंधी परेशानियों और जीवन में चल रही दूसरी परेशानियों से छुटकारा (maa chandraghanta mantra jaap) मिलेगा. आज के दिन मां के इस मंत्र जाप से सभी परेशानियां दूर होती हैं. माना जाता है कि शुक्र ग्रह पर मां चंद्रघटा का आधिपत्य होता है. अतः आज के दिन मां का मंत्र जाप जरूर करें.