Advertisment

Chaitra Purnima 2022 Upay: चैत्र पूर्णिमा के दिन करें ये खास उपाय, मां लक्ष्मी करेंगी घर में पैसों की बरसात

हिंदू माह की अंतिम तिथि को पूर्णिमा कहते हैं. इस साल चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima 2022) 16 अप्रैल को पड़ रही है. माना जाता है कि चैत्र पूर्णिमा के दिन कुछ खास उपाय (Chaitra Purnima 2022 Upay) करने से मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Chaitra Purnima 2022 Upay

Chaitra Purnima 2022 Upay( Photo Credit : social media)

Advertisment

हिंदू माह की अंतिम तिथि को पूर्णिमा कहते हैं. हिंदू धर्म शास्त्रों में चैत्र माह की पूर्णिमा (Chaitra Purnima 2022) का विशेष महत्व होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि, हिंदू कैलेंडर के मुताबिक चैत्र माह में पड़ने वाली पूर्णिमा साल की पहली पूर्णिमा होती है. इस साल चैत्र पूर्णिमा 16 अप्रैल को पड़ रही है. माना जाता है कि चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima) के दिन कुछ खास उपाय करने से मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन में आर्थिक स्थिति बढ़ जाती है. तो, चलिए बताते हैं वे उपाय कौन-से हैं. 

यह भी पढ़े : Mesha Sankranti 2022 Upay: आज मेष संक्रांति के दिन करें ये आसान उपाय, नौकरी में तरक्की पाएं

चैत्र पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय (chaitra purnima 2022 upay)

शास्त्रों के मुताबिक पूर्णिमा के दिन पीपल के वृक्ष में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. ऐसे में इस दिन सुबह स्नान के बाद पीपल में कुछ मीठा चढ़ाकर जल अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाती है. 

वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए भी पूर्णिमा तिथि खास मानी जाती है. माना जाता है कि अगर पति-पत्नी साथ में चंद्रमा को अर्घ्य देते हैं तो उनके वैवाहिक जीवन में मधुरता बरकरार (chaitra purnima puja vidhi) रहती है. 

यह भी पढ़े : Mahavir Jayanti 2022: भगवान महावीर स्वामी के सुनें ये 10 अनमोल वचन, आनंद की होगी प्राप्ति

चैत्र पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए उन्हें 11 कौड़ियां अर्पित करें. इसके साथ ही उन्हें हल्दी का तिलक लगाएं. इतना करने के बाद अगले दिन कौड़ियों को किसी लाल कपड़े में बांधकर धन वाले स्थान पर या तिजोरी में रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से धन में बरकत (2022 Chaitra purnima) होती है. 

चैत्र पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय के समय कच्चे दूध में चावल मिलाकर 'ओम् स्रांस्रीं स्रौं स: चन्द्रमासे नम:' या 'ओम् ऐं क्लीं सोमाय नम:' इस मंत्र को बोलते हुए चंद्रमा को अर्घ्य दें. ऐसा करने से धीरे-धीरे आर्थिक समस्याएं खत्म होने (chaitra purnima 2022 date) लगती हैं. 

उप-चुनाव-2022 2022 Chaitra purnima chaitra purnima 2022 date chaitra purnima 2022 time chaitra purnima 2022 timing chaitra purnima 2022 chaitra purnima 2022 puja vidhi april purnima 2022 date chaitra purnima 2022 upay purnima 2022 purnima vrat katha
Advertisment
Advertisment
Advertisment