Advertisment

Chanakya Niti On Money Loss: इतने समय तक ही टिकता है गलत तरीके से कमाया गया पैसा, फिर हो जाता है नष्ट

आचार्य चाणक्य (acharya chanakya) ने धन को लेकर बहुत-सी बातें बताई हैं. चाणक्‍य की नीति (chanakya niti) कहती है कि अगर लोग खूब धनवान भी बन जाएं तो कुछ स्थितियों में उनका पैसा नष्‍ट (Chanakya Niti on money lose) हो जाता है.

author-image
Megha Jain
New Update
Chanakya Niti on money lose

Chanakya Niti on money lose( Photo Credit : social media )

Advertisment

आचार्य चाणक्य (acharya chanakya) ने धन को लेकर बहुत-सी बातें बताई हैं. उनकी नीतियां (Chanakya Niti) न केवल लोगों को धनवान बनने में मदद करती हैं, बल्कि उनके धन को हमेशा सुरक्षित भी रखती हैं. चाणक्‍य की नीति (acharya chanakya neeti) कहती है कि अगर लोग खूब धनवान भी बन जाएं तो कुछ स्थितियों में उनका पैसा नष्‍ट हो जाता है. तो, चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन-सी स्थितियां (chanakya niti on money lose) है. 

यह भी पढ़े : Kuber Ji Ki Aarti: भगवान श्री कुबेर जी की करें ये आरती, जीवन में धन की कभी नहीं होगी कमी

ऐसा पैसा हो जाता है नष्‍ट 
चाणक्‍य नीति में एक श्‍लोक है, 'अन्यायोपार्जितं द्रव्यं दश वर्षाणि तिष्ठति. प्राप्ते एकादशे वर्षे समूलं च विनश्यति'. इसका मतलब ये होता है कि मां लक्ष्‍मी चंचल होती हैं. अगर गलत तरीकों से धन कमाया गया तो मां लक्ष्‍मी नाराज होकर चली जाती हैं. अनैतिक तरीकों से चोरी, धोखे, अन्‍याय, जुआ वगैराह के जरिए कमाया गया धन हमेशा साथ (chanakya niti success) नहीं रहता है. 

यह भी पढ़े : Vaishakh Month 2022: आज से शुरु हुआ वैशाख का महीना, 16 मई तक के व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट यहां देखें

इतने दिन में होता है पैसा नष्ट
आचार्य चाणक्य ने अपने श्लोक में कहा है कि ऐसे गलत तरीकों से कमाया गया पैसा बमुश्किल केवल 10 साल तक ही रहता है. इसके बाद 11वें साल से ही ऐसा पैसा धीरे-धीरे नष्ट होने लगता है. इसलिए इंसान को कभी भी अनैतिक तरीके से पैसा नहीं कमाना चाहिए क्‍योंकि उसे बुरे कर्मों का फल भी झेलना पड़ता है और कुछ वक्त के बाद ऐसा पैसा नष्‍ट (chanakya niti for money lose) भी हो जाता है. फिर चाहे वजह कोई दुर्घटना, बीमारी, नुकसान या कोई और वजह भी हो सकती है. 

बेहतर होगा कि ईमानदारी से पैसा कराएं और उसका एक हिस्‍सा दान में दें. इससे आपके घर में हमेशा बरकत रहेगी और आप दिन-दूनी रात-चौगुनी तरक्‍की करेंगे. 

Chanakya Niti chanakya neeti Chanakya Niti Hindi Chanakya Quotes chanakya niti motivation Chanakya Neeti Hindi chanakya niti book summary chanakya niti hindi version चाणक्‍य नीति आचार्य चाणक्‍य chanakya niti best motivational video chanakya niti business
Advertisment
Advertisment
Advertisment