Devshayani Ekadashi 2022 Pujan Benefits: देवशयनी एकादशी के दिन पूजा करने से मिलते हैं ये लाभ, दुर्घटनाएं जाती हैं टल और पापों का होता है नाश

आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी (devshayani ekadashi 2022) कहा जाता है. इस साल देवशयनी एकादशी 10 जुलाई, रविवार (devshayani ekadashi 2022 date) को है. इस दिन पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है.

author-image
Megha Jain
New Update
Devshayani Ekadashi 2022 Pujan Benefits

Devshayani Ekadashi 2022 Pujan Benefits( Photo Credit : social media )

Advertisment

आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी (devshayani ekadashi 2022) कहा जाता है. इसे हरिशयनी एकादशी (harshayani ekadashi 2022) भी कहा जाता है. इस महीने में दो एकादशी आती हैं. एक जो कि शुक्ल पक्ष में आती है और दूसरी कृष्ण पक्ष में आती है. पूरे साल में कुल 24 एकादशी आती हैं. इनमें देवशयनी एकादशी का विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा में चले जाते हैं. 

यह भी पढ़े : Ashadh Month Skand Shashthi Vrat 2022 Puja Vidhi: इस विधि से रखा गया स्कन्द षष्ठी व्रत आपके पुत्र के जीवन में भर देगा खुशियों का अंबार, हर बीमारी का भी होगा खात्मा

इसके बाद प्रभु श्रीहरि कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी (devshayani ekadashi 2022 ashadh month) को जागते हैं. इस समय कोई मांगलिक या भौतिक कार्य तो नहीं होता, लेकिन तपस्या होती है. इसलिए, इस अवधि को चातुर्मास कहते हैं. इस साल देवशयनी एकादशी 10 जुलाई, रविवार (devshayani ekadashi 2022 date) को है. इस दिन पूजा करने से विशेष लाभ मिलते हैं. 

यह भी पढ़े : Devshayani Ekadashi 2022 Shubh Yog: देवशयनी एकादशी के दिन बन रहे हैं ये शुभ और खास योग, विष्णु भगवान की करें पूजा

इस महीने को बहुत ही शुभ माना जाता है. देवशयनी एकादशी व्रत करने और इस दिन भगवान श्रीहरि की विधिवत पूजन से सभी प्रकार के पापों का नाश होता है. इस दौरान सारी परेशानियां खत्म हो जाती हैं. देवशयनी एकादशी के बाद चार महीने तक सूर्य, चंद्रमा और प्रकृति का तेजस तत्व कम हो जाता है. इसलिए कहा जाता है कि देवशयन हो गया है. शुभ शक्तियों के कमजोर होने पर किए गए कार्यों के परिणाम (devshayani ekadashi significance) भी शुभ नहीं होते.  

यह भी पढ़े : Vastu Tips For Kachhua Ring: गलत तरह से पहनी गई कछुआ रिंग ला सकती है आपके जीवन में बर्बादी का दौर, पहनने से पहले जान लें नियम

देवशयनी एकादशी 2022 पूजन से लाभ

देवशयनी एकादशी व्रत करने और इस दिन भगवान श्रीहरि की विधिवत पूजन से सभी प्रकार के पापों का नाश होता है. इस दिन सारी परेशानियां खत्म हो जाती हैं. मन शुद्ध होता है, सभी विकार दूर हो जाते हैं. इस दिन पूजा करने से दुर्घटनाओं के योग टल जाते हैं. देवशयनी एकादशी के बाद शरीर और मन तक नवीन हो जाता है. इस पावन दिन व्रत रखने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है. इस व्रत को करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. एकादशी का व्रत रखने से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति (devshayani ekadashi 2022 pujan benefits) होती है. 

Devshayani Ekadashi 2022 devshayani ekadashi 2022 shubh muhurat devshayani ekadashi 2022 vrat katha Devshayani ekadashi 2022 shubh yog Devshayani ekadashi 2022 khas yog devshayani ekadashi 2022 pujan vidhi devshayani ekadashi 2022 pujan benefits devshayan
Advertisment
Advertisment
Advertisment