Happy Eid-ul-Fitr 2022: अल्लाह की रहमत और बरकत से रमजान (Ramadan 2022) करीब 1 महीने से चल रहा है. जिसका अब आखिरी चरण चल रहा है. अब, बस लोगों को चांद के दिखने का इंतजार है. चांद दिखने के साथ ही इस बार का रमजान का महीना ईद (eid festival 2022) के साथ पूरा हो जाएगा. (इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक रमजान के 10वें शव्वल की पहली तारीख को ईद मनाई जाती है. इस बार ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr 2022) 2 मई की शाम को शुरू होगी और चांद का दीदार होने पर 3 मई को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में आप इन कुछ बेहद ही खूबसूरत पैगामों या संदेशों के जरिये अपनों को ईद की प्यार भरी मुबारकबाद दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Eid 2022: इस सही तरीके से ईद के खास मौके पर करें नमाज अदा, भर भर के बरसेगी अल्लाह की रहमत
1. ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे तो मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना
2. चुपके से चांद की रौशनी छू जाये आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको.
ईद मुबारक
3. रमजान में ना मिल सके
ईद में नजरें ही मिला लूं
हाथ मिलाने से क्या होगा
सीधा गले से लगा लूं.
ईद मुबारक
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: इन चीजों को घर से तुरंत दें निकाल, हो जाएंगे वरना मिनटों में कंगाल
4. कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना
कोई तुम्हारे इतने नाज उठाए तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे
कोई हमारी तरह कहे तो बताना
Eid Mubarak
5. रात को नया चांद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलन्दी मुबारक
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
6. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए
ईद मुबारक