Sankashti Chaturthi 2022: संकष्टी चतुर्थी के दिन गणपति जी को ये चीजें करें अर्पित, सारी इच्छाएं होंगी पूरी

संकष्टी चतुर्थी (sankashti chturthi 2022) के दिन सच्चे मन से गणेश जी की पूजा करने से भक्तों को सुख-समृद्धि, बुद्धि, ज्ञान, ऐश्वर्या की प्राप्ति होती है. तो, चलिए आपको बताते हैं कि इस दिन आप गणेश जी (lord ganesh) को क्या अर्पित कर सकते हैं.

author-image
Megha Jain
New Update
Sankashti Chaturthi 2022 Prasad

Sankashti Chaturthi 2022 Prasad( Photo Credit : social media)

Advertisment

हिंदू पंचाग के अनुसार संकष्टी चतुर्थी (sankashti chaturthi 2022) इस साल 18 मई यानी कि बुधवार की रात 11 बजकर 36 मिनट पर शुरु होगी. इस तिथि का समापन 19 मई को रात 8 बजकर 23 मिनट पर होगा. ऐसे में उदायतिथि के अनुसार 19 मई (sankashti chaturthi 2022 date) को चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा. संकष्टी चतुर्थी का व्रत चंद्र दर्शन के बाद ही खोला जाता है. इस दिन गणेश जी की पूजा-अर्चना और परंपरा का दिन होता है. इस दिन सच्चे मन से गणेश जी की पूजा करने से भक्तों को सुख-समृद्धि, बुद्धि, ज्ञान, ऐश्वर्या की प्राप्ति होती है. तो, चलिए आपको बताते हैं कि इस दिन आप गणेश जी (ekdant sankashti chaturthi 2022) को क्या अर्पित किया जा सकता है.    

यह भी पढ़े : Mangalwar Hanuman Ji Prasann Upay: मंगलवार के दिन ऐसे करें बजरंगबली को प्रसन्न, बरसेगी कृपा और प्राप्त होगा धन

चंद्रोदय समय
संकष्टी चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन का विशेष महत्व होता है. इस दिन चंद्र दर्शन करके उन्हें अर्घ्य देने के बाद ही व्रत का पारण किया जाता है. इस दिन रात को चंद्रमा उदय 10 बजकर 56 मिनट पर होगा. इस दिन संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखने वाले चंद्र देव को जल अर्पित करके ही पारण (ekdant chaturthi shubh muhurat 2022) करें.      

यह भी पढ़े : Owl Vastu Tips: उल्लू का ये रहस्य कराएगा धन की प्राप्ति, मौत की तरफ है इशारा भी

मोदक और दूर्वा अर्पित करें 
माना जाता है कि अगर आप इस दिन गणपति जी से कोई खास मनोकामना करते हैं. तो, संकष्टी चतुर्थी के दिन पूजा के दौरान उन्हें दूर्वा घास मस्तक पर अर्पित करें. ऐसा करते समय दूर्वा की 21 गांठें इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः मंत्र के उच्चारण के साथ उनके सिर पर अर्पित करें. इसके साथ ही, पूजा के बाद उन्हें मोदक का भोग लगाएं. आप चाहें तो उन्हें लड्डू भी अर्पित कर सकते हैं. दूर्वा और मोदक दोनों की गणेश जी को बेहद प्रिय होती हैं. उन्हें ये अर्पित करने से गणपति जी भक्तों की सभी इच्छा (sankashti chaturthi 2022 prasad) पूरी करते हैं.   

उप-चुनाव-2022 ekdant sankashti chaturthi 2022 ekdant sankashti chaturthi 2022 date ekdant sankashti chaturthi 2022 time ekdant sankashti chaturthi 2022 shubh muhurat ekdant sankashti chaturthi 2022 jyeshtha month ekda
Advertisment
Advertisment
Advertisment