Advertisment

Singh Sankranti 2023: कब है सिंह संक्रांति, इस दिन देसी घी खाने का क्या महत्त्व है

Singh Sankranti 2023: हर साल 12 संक्रांति आती है जिनमें से कुछ बेहद महत्त्वपूर्ण होती हैं. सूर्य का राशि परिवर्तन ही संक्रांति कहलाता है. अधिकमास में आने वाली इस सिंह संक्रांति का क्या महत्त्व है, इस दिन क्या करते हैं और देसी घी खाने के क्या फायदे है

author-image
Inna Khosla
New Update
Singh Sankranti 2023

Singh Sankranti 2023( Photo Credit : freepik.com)

Singh Sankranti 2023: सिंह संक्रांति हिंदू पंचांग में एक महत्वपूर्ण त्योहार है. यह त्योहार सूर्य का सिंह राशि (Leo) में स्थानांतरण का समय होता है, जिसे सिंह संक्रांति कहा जाता है. इसे खेती संबंधी त्योहार के रूप में भी माना जाता है, जिसमें किसान अपनी बुआई का प्रारंभ करते हैं और खेतों में नए फसल का आगमन का जश्न मनाते हैं. इस दिन पूजा-पाठ, स्नान-ध्यान और दान पुण्य के साथ-साथ घी खाने का भी महत्व मत्स्यपुराण में बताया गया है. सिंह संक्रांति के दिन आपको क्या करना चाहिए आइए जानते हैं

Advertisment

सूर्य पूजा: सिंह संक्रांति के दिन सूर्य देव की पूजा करने से आपको धन, स्वास्थ्य, और समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है.

दान: इस दिन धर्मिक दान देना अच्छा माना जाता है। आप गरीबों को खाना खिला सकते हैं या वस्त्र दान कर सकते हैं.

पौधे लगाएं: सिंह संक्रांति के दिन आप पौधे लगाकर प्रकृति को समर्पित कर सकते हैं.

Advertisment

ध्यान और प्रार्थना: इस दिन ध्यान और प्रार्थना करने से मानसिक शांति मिल सकती है और मन को शुद्धि मिलती है.

दानव्रत: आप सिंह संक्रांति के दिन दानव्रत अपनाकर दूसरों के लिए भलाई कर सकते हैं.

कब है सिंह संक्रांति

Advertisment

17 अगस्त को सुबह 06 बजकर 44 मिनट से सिंह संक्रांति की तिथि शुरु होगी और ये 18 अगस्त को दोपहर 01बजकर 44 मिनट तक रहेगी.

सिंह संक्रांति पर देसी घी खाने के फायदे 

गाय का घी आयुर्वेद में चरक संहिता के अनुसार काफी पवित्र और शुद्ध माना जाता है. सूर्य संक्रांति के दिन जो भी व्यक्ति घी का सेवन करता है ऐसा माना जाता है कि इससे उसकी बल, बुद्धि, ऊर्जा और याददाश्त में वृद्धि होती है. इसके अलावा गाय का घी वसावर्धक होता है जिसका सेवन करने के बाद व्यक्ति को वात, कफ और पित्त दोष जैसी परेशानियां नहीं होती है. सिंह संक्रांति के दिन गाय का घी खाने से शरीर से विषैले पदार्थ निकल जाते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सिंह संक्रांति से लगभग 1 महीने तक सूर्यदेव को रोज जल चढ़ाना चाहिए. 

Advertisment

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह संक्रांति के दिन घी खाने से आपकी कुंडली में बैठे राहु और केतु भी शुभ फल प्रदान करते हैं. लेकिन ध्यान दें कि ये उपाय आपके निजी विशेषताओं, संस्कारों, और धार्मिक अनुष्ठान के अनुसार बदल सकते हैं. इसलिए यह अच्छा होगा कि आप अपने धार्मिक गुरु से सलाह लें. 

Source : News Nation Bureau

Singh Sankranti Singh Sankranti 2023
Advertisment
Advertisment